रायपुर hct : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट सहित को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में दिनांक 16.12.2022 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत पंजाब केसरी भवन पास स्थित एक मकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बिक्री व परिवहन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर मकान को चिन्हांकित कर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम विनय मुंजर निवासी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में अंग्रेजी शराब का भण्डारण होना पाया गया। विनय मुंजर से शराब भण्डारण के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यो को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर विनय मुंजर के द्वारा भण्डारण किये गये शराब को हरियाणा राज्य से मंगाना तथा अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बिक्री किया जाना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी विनय मुंजर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से भण्डारण किये गये हरियाणा राज्य निर्मित कुल 27 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेेलीबांधा में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 34(1)(क), 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में भावेश गौतम थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रधान आरक्षक आशीष त्रिवेदी, आरक्षक उपेन्द्र यादव, रविकांत पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, लालेश नायक, रवि प्रभाकर, आलम बेग, महिपाल सिंह ठाकुर थाना तेलीबांधा उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा, सउनि अतुलेश राय, आर. सुमित राणा, कुलदीप मिंज, जानकी शरण चंद्रवंशी एवं तौहिद हुसैन।

The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you. https://www.gate.io/tr/signup/XwNAU