साइकिल मिलने से बालिकाएं हुई खुश

गरियाबंद : आज सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत गरियाबंद उ.कन्या माध्यमिक शाला में दूर वनांचल से आने वाले छात्राओं को 107 बालिकाओं को साईकिल प्रदान किया गया एल्डरमैन मुकेश रामटेके ने बताया राज्य शासन की यह महत्वपूर्ण योजना बेटियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह योजना प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के नेक उद्देश्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण को लेकर क्षेत्रीय विधायक मा. अमितेश शुक्ल के आदेशानुसार; दूर ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा प्राप्त करने आने वाली छात्राएं को स्कूल के पठन–पाठन में आने जाने से परेशानी ना हो व अपने पढ़ाई को निरंतर बनाए रखें एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल सुनहरा हो, इस उद्देश्य को लेकर कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सभी छात्राएं को साईकिल वितरण किया गया।
समिति अध्यक्ष सविता गिरी, एल्डरमैन मुकेश रामटेके, बाबा सोनी, अवध राम यादव, सेवा, गुप्ता हरीश ठक्कर, लता यादव, सुमन देवांगन रंभा कवर, प्रतिभा ह्यूमने, गणेसिया ध्रुव, मेनका देवदास दिव्या कश्यप कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
