Will Saraipali get the status of a district? भूपेश बघेल जी सूम काट लिए !

सरायपाली को मिली अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की सौगात।

भंवरपुर की बनेगी दोहरी पहचान

सुनील महापात्र

सरायपाली (महासमुंद)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान महासमुंद जिला के सरायपाली विधानसभा Saraipali Assembly का दौरा किया और लोगों से रूबरू होकर उनकी विशेष मांगों को ध्यान से सुनने के और लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने सरायपाली में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड interstate bus stand बनाने की घोषणा की है। यही नहीं, उन्होंने बूढ़ा डोगंर घोड़ा धार को पर्यटन स्थल tourist destination घोषित किया गया और भंवरपुर को नगर पंचायत और उपतहसील बनाए जाने की भी घोषणा किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन करने के साथ ही भंवरपुर में college की स्थापना किए जाने की बाते कही।

Will Saraipali get the status of a district?
भूपेश बघेल जी सूम काट लिए

उन्होंने कहा कि किसानों और हितग्राहियों को योजना का लाभ मिला है या नहीं, वे इसकी जानकारी और फीडबैक लेने भंवरपुर आए हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि वे सरकार की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लागू की गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वहीं भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand English Medium School) खोले जाने के साथ युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाए जाने के उद्देश्य से भंवरपुर में open gym खोलने की भी घोषणा की साथ ही भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण को गति से पूरा किया जाने का आश्वासन भी दिया। इन सबके बावजूद लोगों की उपजी मांग पर कि, सरायपाली को जिला का भी दर्जा हासिल हो पाएगा क्या ? भूपेश बघेल जी सूम काट लिए।

सीएम भूपेश की प्रमुख घोषणाएं

भंवरपुर बनेगा नगर पंचायत और उप तहसील
भंवरपुर में कॉलेज, आत्मानंद स्कूल व बैंक
शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करेंगे
सुरंगी नदी पर एनीकेट के निर्माण की घोषणा
सरायपाली में अंतरराज्यीय बस स्टैंड निर्माण।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *