रायपुर : पत्रकार सुनील नामदेव को पुलिस वालों ने रिपोर्टिंग करने से रोका और अपने घेरे में ले लिया है। आज रायपुर न्यायालय में सौम्या चौरसिया की रिमांड पेशी है; उसकी रिपोर्टिंग करने वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव न्यायालय पहूंचे ही थे कि वहां उपस्थित पुलिस वालों ने पत्रकार सुनील नामदेव को अपने घेरा में ले लिये और रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया।
कहा जा रहा है जब तक सौम्या चौरसिया वापस यहां से नहीं जायेगी, तब तक हम आपको नहीं छोड़ेंगे। इस तरह से पुलिस वालों के द्वारा एक पत्रकार को उसके कार्य करने से दबाव पूर्वक रोक दिया गया है। यह कृत्य रायपुर पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि ये वही पत्रकार हैं जिन्होंने 03 दिसम्बर 2022 को ईडी द्वारा गिरफ्तार, प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए चर्चित और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे करीबी उप सचिव सौम्या चौरसिया की भरे अदालत में बेबाकी से खबर का प्रसारण किया था।
