कांदाडोंगर राज के ग्राम उरमाल में मनाया जाएगा शाहिद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस

*गिरिश गुप्ता।

गरियाबंद : ग्राम उरमाल में देवभोग कांडाडोंगर राज के गोंड समाज का बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में मुख्यअतिथि लोकेंद्र सिंह कोमर्रा (प्राचार्य शासकीय पालीटेकनिक कालेज धमतरी) राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना गोड महासभा एवम अध्यक्षता जय सिंह ने की।

10 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा शहादत दिवस

बैठक में उपास्थित सामाजिक बांधूओं द्वारा देवभोग कांडाडोंगर राज में 10 दिसंबर को शाहिद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम उरमाल के गोंडवाना भवन में आयोजित होगा जिसमें क्षेत्र हज़ारों सामाजिक जन के अलावा प्रदेश के अन्य स्थान के साथ अन्य राज्य से सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल होंगे।

आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से श्री जय सिंह राज अध्यक्ष श्री जबर सिंह नागेश,सेवक नेताम श्री चरण सिंह नागेश श्री तिरन सिंह गौटिया उरमाल श्री बुद्धेश्वर कोमर्रा, हरदयाल नागेश, हेम सिंह मांझी, दीपचंद कोमर्रा, भोज नेताम, कमलेश मांझी अध्यक्ष युवा प्रभाग गगन कोमर्रा, हरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, रोहित नागेश, अशोक मांझी उपस्थित थे।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *