नशीला जूस पिला कर नाबालिग का अपहरण के बाद बलात्कार

छत्तीसगढ़ hct : प्रदेश के न्यायधानी कहलाने वाली बिलासपुर जिला के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक 13 वर्षीय बालिका का उसके घर से अपहरण कर बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर तेरह साल की एक नाबालिक का पहले अपहरण किया उसके बाद अपनी मां के साथ मिलकर उसने एक युवक से उक्त अपहृत बच्ची का बलात्कार करवाया। सूचना मिली है कि मामले में पुलिस ने आरोपी मां-बेटी व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका की मां ने 1 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी की पूर्व परिचित युवती डेविड, बिपाशा और उसका प्रेमी मोहम्मद सिराज दो दिन पहले उनके घर पहुँचे थे। और उनकी बेटी को काम का बहाना करके घर से अपने साथ बुलाकर ले गए थे। इस दौरान नाबालिक की मां घर में नहीं थी। जिसके बाद काफी टाइम तक बेटी के वापस नहीं लौटने पर पीड़िता की मां ने खोजबीन शुरू की काफी देर बाद भी जब बेटी का पता नहीं चला तो पीड़िता की मां ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में महिला ने ग्राम लोखंडी निवासी डेविड, मोहम्मद सिराज व बिपाशा पर आरोप लगाते हुए बताया कि ये दोनों ही उनकी बेटी को लेकर गए है और कहीं छुपा कर रखे है इसकी जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमे डेविड, मोहम्मद सिराज व बिपाशा नाबालिक को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका खोज निकाला।
साथ ही मामले में तीन आरोपियो को भी पकड़ा गया।

पुलिस पूछताछ में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि बिपाशा डेविड उसे उसके घर से काम के बहाने अपहरण कर ले गए थे। फिर उसे नशीला जूस पिला कर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में किसी युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। होश आने पर नाबालिक को खुद के साथ गलत होने का अहसास हुआ। बिपाशा डेविड के इस कृत्य में उसकी मां सरिता डेविड, प्रेमी मोहम्मद सिराज ने भी साथ दिया था। पीड़िता की शिकायत पर 366 ए, 328, 342,376, 34 भादवि 04, 06 पॉक्सो एक्ट भी जोड़ी गई। तीनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। वहीं नाबालिक के साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस रेप करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गिरफ्तार आरोपी : सरिता डेविड (36), बिपाशा डेविड (18 साल 7 माह) दोनो निवासी ग्राम लोखंडी थाना सकरी, मोहम्जद सिराज (19) सब्जी मंडी, वार्ड क्रमांक-4, थाना सकरी शामिल है।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *