नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर शादी का झांसा दे वीडियो और फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने वाले 32 वर्षीय ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी ने लडक़ी का वीडियो बना रखा था, जिससे लगातार ब्लेकमेल भी करने लगा था।
दुर्ग hct : जिला के जामुल पुलिस थाना ने लॉक डाउन के समय हुए एक ऐसी घटना से अब जाकर पर्दा उठाया है। दरअसल मामला यह था कि लॉकडाउन के समय जामुल के घासीदास नगर में रानी (बदला हुआ नाम) नामक एक युवती अपनी मां एवं भाभी के पास 5 से 6 माह थी तक थी, तब वह नाबालिग थी के साथ मोहल्ले के एक युवक जावेद हुसैन के साथ जान पहचान होने जाने से बाचचीत होता था।
जुलाई 2020 की रात्रि, आरोपी के द्वारा पीड़िता को बहला फुसला कर अपने घर जहाँ अकेला रहता था, लेकर गया और शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की फोटो को अपने मोबाईल में खींचा था बाद में उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर बीच बीच में 05 अगस्त 2022 के मध्य तक दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध प्रकरण क्रमांक : 0474/22, Case Sensitive कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी, जामुल : आरोपी पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और जान से मारने दे उसे ब्लैकमेल करता था बीती देर रात डेढ़ बजे पीड़िता थाना पहुंची और परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाया।

Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY