प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ में हुए कथित घोटाले के मामले में एक और अधिकारी की गिरफ्तारी की है। इस बार मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) को ईडी ने गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों पर जबरिया उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निशाने पर लिया था।
बता दें पिछले करीब एक महीने के भीतर ईडी ने छत्तीसगढ़ में चिप्स के संचालक रहे आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के अलावा कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के मामले में प्रदेश के अफसरशाही में हड़कंप मचा दिया है।
रायपुर hct : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सीक्रेटरी को कई दिनों की बार-बार पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिल रही है ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग की अवैध वसूली (कोयले पर 25 रुपये प्रति टन कमीशन मामले में) सहित मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों इनके घर छापा भी मारा था। जहां उनके घर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। इनके तार जेल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के अवैध वसूली के मामले जेल में निरुद्ध आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और इनके भाई लक्ष्मीकांत तिवारी सहित एक अन्य कारोबारी से तार जुड़े होने की बात हो रही है।
बहरहाल, अभी सूचना मिल रही है की ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी कोर्ट में इनको पेश कर 14 दिन के रिमांड पर लेने की डिमांड रखी है। अभी तक ईडी ने प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है। एमएम उन्हें मनी लांड्रिंग के अलावा और मामले का आधार बनाया। वैसे इस गिरफ्तारी से अब सियासत का माहौल और गर्म होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में आरोप लगाया था की राजनीतिक साजिशों को अंजाम देने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा। वैसे वैसे ईडी यहां डराने के लिए आती रहेगी। अभी हाल ही में सीएम भूपेश ने ईडी के पूछताछ के तरीके पर आरोप लगाया था। इनके द्वारा किए जा रहे अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। जरूरत पड़ी तो ईडी पर वैधानिक पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।

Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY
Sure
what can i do for you