डीडी नगर थाना क्षेत्र में गंजेड़ी ने मचाया आतंक, 112 पर भी हमला !

terror in DD Nagar police station area

रायपुर hct desk : राजधानी रायपुर में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें कानून का भी डर नहीं रह गया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया में गांजा पीने के लिए पैसे देने मना करने पर आदतन बदमाश ने अपने साथियों से एक युवक इसलिए जमकर पीटा क्योंकि उसने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।

मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार की रात विधि के पंचम सेमेस्टर का छात्र साई मंदिर, डंगनिया निवासी राजेश सरकार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपने घर के पास टहल रहा था। तभी इलाके का निगरानी बदमाश दुर्गेश यादव ने उसे रोक कर गांजा पीने के​ लिए 2 सौ रुपए मांगा और साथ चलकर गांजा खरीदकर देने को कहा।

पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा।

राजेश ने जब पैसे देने से मना किया तो दुर्गेश ने लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। राजेश को पिटता देखकर आसपास के लोगों ने 112 में कॉल किया और 112 के आने पर उसे पकड़ लिया। लेकिन, पुलिस की मौजूगी में दुर्गश पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर वहां से भाग निकला। मारपीट से डरे राजेश ने इस मामले की शिकायत उसी रात डीडी नगर थाने में रिपोर्ट कराई।

रिपोर्ट दर्ज करा जब राजेश अधिकारी अपने घर लौट रहा था तब तब दुर्गेश यादव अपने 18-20 साथियों के साथ चाकू, डंडे व लोहे की रॉड लिए उसका इंतजार में खड़े था। जैसे ही राजेश घर पास पहुंचा, सभी ने मिलकर राजेश व उनके परिचितों पर हमला कर दिया। जिससे राजेश के सिर व पूरे बदन व जांघों में गंभीर चोटें आईं है व नाक से अत्यधिक खून बहने लगा जिसके बाद अपनी जान बचा कर किसी तरह छुप गया।

सूचना के बाद पुलिस दोबारा आई व राजेश को एम्स लेकर गई जहा उपचार के लिए रातभर एडमिट रखा गया। इस घटना की दोबारा रिपोर्ट राजेश ने थाने में दर्ज कराई है। मगर, दुर्गेश यादव बेखौफ घूम रहा है। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। राजेश ने एसपी रायपुर एवं सीएसपी से आवेदन के जरिए सुरक्षा मांग की है।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

About Post Author

One thought on “डीडी नगर थाना क्षेत्र में गंजेड़ी ने मचाया आतंक, 112 पर भी हमला !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *