Farewell : एएसआई राजाराम नागवंशी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित, आईपीएस सदानंद कुमार ने दी विदाई।

नारायणपुर। 30/11 : आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने सहायक उप निरीक्षक राजाराम नागवंशी को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर रिटायरमेंट होने पर उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ठ सेवा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम नागवंशी ग्राम छोटा-नारायणपुर, थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर (छग) के निवासी हैं, जो दिनाँक 01-02-1989 को जिला पुलिस बल, जगदलपुर में आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त होकर जिला जगदलपुर में सेवा दिये इसके पश्चात दिनाँक 26-01-2001 को स्थानांतरण पर जिला नारायणपुर में आमद आये। श्री नगवंशी पुलिस विभाग में कुल 33 वर्ष 09 माह 29 दिवस तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने के पश्चात् आज दिनाँक 30.11.2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं।

विदाई समारोह के दौरान हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), आरआई दीपक साव, निरीक्षक नरेश देशमुख, निरीक्षक श्रीमती हेमलता, अकाउंटेंट मुरली रावटे, स्टेनो संतोष देहरी, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं श्रीमती नागवंशी व उनके पुत्र/पुत्रियाँ उपस्थित रहे।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

About Post Author

2 thoughts on “Farewell : एएसआई राजाराम नागवंशी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित, आईपीएस सदानंद कुमार ने दी विदाई।

  1. We absolutely love your blog and find almost all of
    your post’s to be just what I’m looking for. can you offer
    guest writers to write content in your case?
    I wouldn’t mind publishing a post or elaborating on a lot of the subjects you
    write concerning here. Again, awesome blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *