आदतन छेड़छाड़ का आरोपी फिर पहुंचा सलाखों के भीतर।

*लक्ष्मी नारायण लहरे 

कोसीर hct : युवती को घर में अकेले पाकर समय का फायदा उठा गन्दी नियत से घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला 40 वर्षीय युवक दिलीप को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दिया।

बता दें कि आरोपी, पूर्व में भी उक्त युवती के साथ छेड़खानी अश्लील हरकत किया था जिस पर अपराध क्रमांक 84/2022 धारा 452 ,354 ,354 (क) भादवि 8,10 पॉक्सो एक्ट के तहत उसकी गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। आरोपी जमानत पर अपने गांव घर आया था।

सारंगढ – बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर जिला के महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध में तत्परतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।

उक्त दिशा निर्देश के प्रतिपालन में कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पैंकरा के मार्गदर्शन में कोसीर थाना में 26 नवम्बर 2022 को पीड़िता के रिपोर्ट पर कि घर में अकेली पाकर अश्लील हरकत और छेड़खानी मामले में अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 452, 354, 354 (क) भादवि की धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में 40 वर्षीय अधेड़ दिलीप को 28 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अंजान सिंह कंवर आरक्षक लुकेश्वर पटेल का योगदान सराहनीय रहा।

Group

About Post Author

3 thoughts on “आदतन छेड़छाड़ का आरोपी फिर पहुंचा सलाखों के भीतर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *