पुलिस की तत्परता से धराया चोर, चोरी गई ज्वेलरी समेत नगदी 5000 बरामद।

पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से चोर आया गिरफ्त में चोरी गई चांदी के पायल, सोने की फुल्ली व नगदी 5000 रूपये किया बरामद।

*गिरिश गुप्ता।

गरियाबंद hct :  घर के सारे सदस्य धान कटाई करने खेत गये हुए थे वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था घर पर रखे संदूक का ताला भी टुटा हुआ था संदूक के अंदर रखे पैसे व चांदी के पायल व सोने कि फुल्ली भी संदूक से गायब थे।

पीड़ित ने घटना कि रिपोर्ट छुरा थाना पहुंचकर घर पर हुए चोरी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई छुरा पुलिस ने घटना मे दो दिन के अंदर ही मामला का पर्दाफाश किया चोरी का आरोपी कोई और नहीं पीड़ित प्राथी के सग्गे साढू को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से पुलिस ने घर से चोरी किये गये चांदी का पायल सोने कि फुल्ली बरामद किया है, वही आरोपी द्वारा चोरी कि गई 11000 हजार नगदी मे से 6000 हजार रूपये खर्च कर चूका था अब चोरी के मामले मे आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

मामला थाना छुरा क्षेत्र है जहां दिनांक 27.11.2022 को ग्राम मडेली निवासी प्रार्थी धनीराम नागेश ने थाना छुरा पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.11.2022 को सुबह 09:00 बजे वह अपने परिवार सहित खेत गया हुआ था। करीबन 02.00 बजे दोपहर वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा कमरे के अंदर रखे संदुक के ताला को तोड़कर उसके अंदर रखे नगदी रकम 11,000 रूपये, चांदी की पायल एक जोडी कीमती 28,000 रूपये, सोने की फुल्ली 01 नग कीमती 700 रूपये कुल 39,700 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्परता से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 177 / 2022 धारा 454, 380 पंजीबद्ध कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना पर जिला गरियाबंद के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना प्रभारी छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

संदेही हीरासिंह पिता दुकालु उर्फ दुकाल सिंह ठाकुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी के घर के दरवाजे का ताला को लोहे के रॉड से तोड़कर कमरे में प्रवेश कर वहां रखे संदूक के ताला को तोड़कर संदूक के अंदर रखे ग्यारह हजार रूपये, चांदी के पायल, सोने की फुल्ली को चोरी कर लेना तथा चोरी के रुपयों में से छः हजार रूपये खाने पीने में खर्च करना बताने पर आरोपी के कब्जे से नकदी पांच हजार रूपये, चांदी की पायल, सोने की फुल्ली को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर, सउनि सुरेश कुमार निषाद, मोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, धनुष निषाद, गंगाराम कोर्राम का विशेष योगदान रहा।

Group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *