
गरियाबंद hct : जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बसा ग्राम कस मे गोस्वामी परिवार मे नामकरण (छट्ठी )का कार्यक्रम मे धमतरी जिला के ग्राम तरसींवा से आये चौथीया मे एक 4-5 वर्ष के बच्चा गुम हो गया था जिन्हे आज सोमवार सुबह को 8:20 को मिला शव।
आये हुए मेहमानों से मिली जानकारी अनुसार बच्चा 4-5 वर्ष के बच्चा है जो नास्ता पानी करने के बाद कहीं चला गया था, जिन्हे ग्राम कस के अलावा आस–पास के गाँव सोहागपुर, गंजयपुरी मे भी तलाश किया गया। घटना रविवार लगभग 3-4 बजे बीच की घटना बताई जा रही है।
सुबह बच्चे का मिला शव
वही मामला गंभीर को देखते हुए गरियाबंद सिटी कोतवाली को सूचना दी गई, फिर बीते रात से ही आज सुबह से गरियाबंद SDOP पुष्पेंद्र नायक और थाना प्रभारी सहित टीम पहुँच कर बच्चा की जाँच पड़ताल की जा रही है, पुलिस संदेह होने पर गाँव के ही पास के तालाब मे तो नहीं गिर गया होगा, छानबीन लगातार जारी रहा जिन्हे गरियाबंद पुलिस द्वारा आज सोमवार को सुबह बच्चे का मिला शव।
