मजदूरी की रकम मांगने पर कमार जनजाति के ग्रामीण को पंचायत सचिव ने किया लहूलुहान।

गरियाबंद : विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के एक ग्रामीण को गौठान निर्माण व पंचायत में मजदूरी करने के बाद मजदूरी राशि ग्राम पंचायत के सचिव से मांगना काफी मंहगा पडा ग्रामीण जब सचिव से अपने मजदूरी राशि की मांग की तो सचिव ने ग्रामीण के सिर पर टेबल में रखे डंडे से ताबड़तोड हमला कर दिया और पंचायत में लगे लोहे की खिडकी में ग्रामीण के सर को टकराकर ग्रामीण को लहू लुहान कर दिया।

जानकारी लगते ही विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के लोगों में भारी आक्रोश भडक गया और समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश के नेतृत्व में बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग मैनपुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित में शिकायत किया है। साथ ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि दोषी सचिव को तत्काल निलंबित किया जाये अन्यथा कमार जनजाति के लोग मैनपुर-रायपुर 130 सी नेशनल हाईवे मे चक्काजाम करने बाध्य होंगे।

मजदूरी की रकम अदायगी को लेकर बौराया सचिव

मैनपुर थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा निवासी सोमारू राम कमार, पिता स्व० मानसिंह कमार जो ग्राम पंचायत द्वारा गौठान निर्माण कार्य में मजदूरी किया था, लेकिन उसे कार्यावधि में कुछ रकम देकर बाकि मजूदरी राशि को दो-चार दिन में देने का वायदा कर लगातार घुमाया जा रहा था। 23 नवम्बर दिन बुधवार को दोपहर 02 बजे, सोमारू राम अपने मजदूरी की रकम मांगने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुचा जहाँ सरपंच पति और सचिव के साथ कुछ पंच बैठे हुए थे।

उन्होने अपने मजदूरी की राशि; पंचायत सचिव निर्मल देशमुख से मांग किया इतने में सचिव आवेश में आ गया और सोमारू को ज़ाहिल, गंवार सम्बोधित कर जातिसूचक गालियों की बौछार लगा दिया और बिना पूछे ग्राम पंचायत में आने की हिम्मत कैसे हुई कहकर तमतमाते हुए टेबल में रखे डंडे को उठाकर उसके सिर पर दे मारा और गला को दबाते हुए जान से मार डालने की नियत से उसे खिंच कर खिडकी में धकेल दिया जिससे सोमारू राम का सिर फट गया और वह लहू लुहान हो गया।

ग्रामीणों की मांग सचिव को तत्काल निलंबित किया जाये अन्यथा मैनपुर में करेंगे चक्काजाम

मारे दर्द से कराहते हुए सोमारू अपने घर पहुचा और घटनाक्रम से अपने समाज के लोगो को अवगत कराया। जिसके बाद समाज के लोग बडी संख्या में मैनपुर थाना पहुचकर सचिव निर्मल देशमुख के खिलाफ लिखित में शिकायत किये है। इस मौके पर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने कहा कि सचिव का यह कृत्य बेहद संगीन मामला है। हम इसकी घोर निंदा करते है और कलेक्टर से मांग करते है कि मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित किया जाये अन्यथा कमार जनजाति के लोग नेशनल हाईवे 130 सी मे चक्काजाम करने मजबूर होंगे।

शासकीय राशियों का होता है जमकर बंदरबाट

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश ने सचिव निर्मल देशमुख पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों हेतु आबंटित शासकीय राशियों का जमकर बंदरबाट किया जाता है, जिसकी निष्पक्ष जांच कमेटी; के माध्यम से जांच करवाई जाये तो ग्राम पंचायत तुहामेटा में लाखों रूपये के भ्रष्टाचार उजागर होंगे साथ ही ग्राम पंचायत के कार्यो में सरपंच पति के द्वारा भी हस्ताक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सचिव निर्मल देशमुख को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

इस मौके पर थाना पहुचने वालो में प्रमुख रूप से गोपीराम, रामजीत नेताम, महेश कमार, रामलाल, मेहत्तर राम, बिजाउ राम, भगत राम, श्यामलाल, सुकदेव, नोहर राजाराम कमार, जगतराम कमार, समारू राम कमार, पनउराम कमार, महेश , वासुदेव मंगल सिंह कृष्णा, बुधराम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग मैनपुर पहुचे थे और सचिव निर्मल देशमुख के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दिये है।

क्या कहते है ग्राम पंचायत के सचिव
ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल देशमुख ने अपने उपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सोमारू राम कुर्सी से गिरकर घायल हुआ है और उनके साथ मै मारपीट नही किया हूं वह शराब के नशे मे था इस दौरान सरपंच और पंचगण भी उपस्थित थे।

*गिरिश गुप्ता।
whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *