हादसा : कैप्सूल वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बाप बेटी की दर्दनाक मौत, पत्नी घायल।

*रूपेश वर्मा, अर्जुनी।

लवन (बलौदाबाजार) : बुधवार की दोपहर 12 बजे एसबीआई बैंक के सामने तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन capsule vehicle चालक ने तेजी एवम लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में सवार बाप बेटी को वाहन का चालक Driver घसीटते हुए ले गया। जिसकी वजह से दोनों बाप की मौत हो गई। वही घटना में मृतक की पत्नी को भी कमर में चोट लगी है। जिसका प्राथमिक उपचार first aid लवन अस्पताल में किया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मरच्युरी भिजवाया। वही घायल बच्ची का इलाज के लिए 108 बुलाकर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना heart breaking event के बाद से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही लवन पुलिस ने कैप्सूल चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 12 बजे कसडोल तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 1981 का चालाक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक प्लेटिना सीटी 100 क्रमांक यू पी 70 एफ सी 1319 को पीछे से ठोकर मारकर घसीटते हुए 500 मीटर तक ले गया, जिससे बाइक चालक शकील खान पिता मशहूर खान उम्र 30 वर्ष की कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पत्नी रिजवाना खान पति शकील खान उम्र 29 वर्ष को कमर में चोंट लगी है। वही, नन्हीं खान पिता शकील खान उम्र 4 वर्ष भी कैप्सूल के चपेट में आ गया गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान नन्हीं की अस्पताल में ही मौत हो गई।


मृतक शकील ग्राम तेंदूई थाना, सरायनायक इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, कमाने खाने के लिए छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आया हुआ था। ग्राम जोंधरा बाइक से जा रहा था लवन में फिर यह घटना हुई। पुलिस ने चालक व वाहन को कब्जे में लेकर कारवाई कर रहे है। घटना के बारे में चौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। मुआवजा के लिए वाहन मालिक से चर्चा किया जा रहा है। तथा शासन स्तर पर मुवावजा के लिए प्रकरण बनाकर भेजा जायेगा। स्वीकृत होने पर मुआवजा परिजनों को दिया जाएगा।

whatsapp group

One thought on “हादसा : कैप्सूल वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बाप बेटी की दर्दनाक मौत, पत्नी घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *