चेम्बर अध्यक्ष रोहरा ने अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को बांटे कम्बल।

गरियाबंद : बढ़ती ठंड को देखते हुए चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने इस साल भी गुरुवार को जिला अस्पताल गरियाबंद में जरूरतमंद मरीजो को निशुल्क कम्बल वितरित किए। इस दौरान चेम्बर मंत्री विनय दासवानी, संरक्षक ललित पारख, सीएमएचओ चेतन नाग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरीश चौहान, प्रतीक सिंह भी मौजुद थे।

ज्ञात हो कि ठंड बढ़ने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती दूर दराज से मरीजो को काफी परेशानी हो रही थी, कई मरीज ऐसे थे जो कम्बल या अन्य गर्म कपडे़ साथ नही रखे थे। इसे ध्यान में रखते चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रोहरा गुरुवार को 35 कम्बल जिला अस्पताल के जरूरमंद मरीजो के लिए अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराए। इस दौरान भी उन्होने तीन मरीजो का कम्बल वितरित किए और अस्प्ताल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि आगे भी मरीजो के लिए कम्बल अन्य चीजो की जरूरत होगी तो वे सहायता करेंगे।

अस्पताल में मरीजो को कम्बल वितरण करते हुए चेम्बर अध्यक्ष रोहरा।

इधर चेम्बर अध्यक्ष की इस पहल पर मरीजो एवं अस्पताल प्रबंधन ने उनका आभार जताया। ज्ञात हो कि पिछले साल भी चेम्बर अध्यक्ष ने अस्पताल में निशुल्क कम्बल वितरित किए गए थे। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ भी मौजुद था।

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *