यूपी और बिहार की गाड़ियों में नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ का

रायपुर : यूपी, बिहार, झारखंड की ट्रकों को किराए पर लेकर सीजी जीरो की नंबर प्लेट व चेचिस नंबर लगाकर बेचने वाले रैकेट बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अब तक छत्तीसगढ़ पासिंग के 15 ट्रक जब्त कर चुकी है। किसी गाड़ी में कोरबा तो किसी में रायगढ़, किसी में दुर्ग-रायपुर और किसी में बस्तर सीरीज की नंबर प्लेट लगी है।

इन गाड़ियों को छत्तीसगढ़ के ही ट्रांसपोर्टर ने खरीदा है। पुलिस ने परिवहन विभाग को चिट्ठी लिखकर जब्त गाड़ियों के संबंध में जानकारी मांगी है। पूछा गया है कि गाड़ी का नाम ट्रांसफर कब हुआ है किस एजेंट ने कागजी प्रक्रिया पूरी करवायी है। ये भी पूछा गया है कि नाम ट्रांसफर के दौरान गाड़ी के बारे में सभी जानकारी ली गई थी या नहीं ?

पुलिस को शक है कि फर्जी ने दस्तावेज बनाने में आरटीओ एजेंट की भूमिका हो सकती है। मोटी रकम लेकर कुछ एजेंट गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। उसमें चेचिस नंबर प्रिंट किया जा रहा है। वहीं रायपुर पुलिस की चार टीमें यूपी, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र रवाना हो गई है। पुलिस सरगना नागेंद्र सिन्हा की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। चार टीम दूसरे राज्यों में भेजी गई है। पुलिस को 80 ट्रकों का क्लू मिला है। ट्रक को जब्त करने के लिए टीम रवाना हो गई है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *