विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का वृहद आयोजन संपन्न।

सारंगढ / बिलाईगढ़ । पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ संस्कार धानी में स्थानीय मंडी प्रांगण में 20 नवम्बर को सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे द्वारा विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे के आयोजन कार्यक्रम में सारंगढ विधानसभा के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, शासकीय स्कूलों के शिक्षक एवं अशासकीय स्कूलों के शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा छात्रावास अधीक्षकों, प्रांजल मानसिक विद्यालय के गुरुजनों को आमंत्रित किया गया था।
शिक्षक सम्मान समारोह में 04 हजार शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें लगभग 5 सौ अशासकीय स्कूल के शिक्षक गण एवं 5 सौ सेवानिवृत्त शिक्षक गण आमंत्रित रहे। सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने कार्यक्रम में पधारे शिक्षक -शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर सर्व प्रथम स्वागत किया। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित किया गया उनके साथ सहयोगी के रूप में कार्यक्रम अध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोंनी अजय बंजारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, श्रीमती सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमतीं डेजी रानी जांगडे, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे, श्रीमती मोनिका वर्मा अनुविभागीय अधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन वंदन किया गया। श्याम लाल चौहान और साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया और राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
अतिथियों के स्वागत पर कु आराध्या के दुवारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जी का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया । वही मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया । मंच को कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगडे ने सम्बोधन किया। शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजक एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखीं और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में पहुँचे गुरुजनों एवं अतिथियों को प्रणाम करते हुए अपने बात रखते हुए बोली गुरुजनों के वजह से मैं आज इस मंच पर बोल पा रही हूं। आप लोगों का आशीर्वाद से ही इस मंच पर खड़ी हूँ मैं हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हूं।
गुरुजनों को सम्बोधित करते हुए बोली माँ -बाप मन जनम दे देथे लेकिन आप मन शिक्षा देखे आगे बढ़ाथा । मोला ज्यादा बोले नई आय फेर एक बात हे आज ये मंच म खड़े हंव ओहर आप मन मे आशीर्वाद हे ।आप मन ल हृदय से बधाई देवत हंव अउ एक बार फिर मोर ऊपर आशीर्वाद बनाहा । इस तरह मंच पर विधायक ने अपनी बात रखते हुए गुरुजनों को प्रणाम किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने मंच को सम्बोधित करते हुए बात रखने के पहले गुरुजनों को प्रणाम करते हुए दोहे के माध्यम से बोले ‘गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु …. फिर अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ी में रखे मैं हर ऐसे लईका हंव जेहर गरीब घर म जनम ले अउ उच्च शिक्षा नई पढ़ सकें मोर 07 पीढ़ी ह नई पढ़े हे ऐसे घर के लईका हंव। मोर महतारी ल तो रुपया गिने ल नई आवे। आगे उन्होंने गुरुजनों को सम्बोधित करते हुए बोले कि आप मन के बानी ल सुन के आगे चले के कोशिश करथो। महतारी ह 09 महीना ल अपन पेट म रखथे जब हमन जनम लेथन त लोई रहिथन हमन ल कोई ज्ञान नई रहय हमन ल गुरुजी ह ज्ञान देथे। जेला कोनो नई सम्हाल पाय तेला गुरु जी ह सम्हालथे ।ऐसे गुरुजन मन ल मोर प्रणाम हे।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि इंजीनियर ह सिर्फ घर अउ सड़क बनाथे लेकिन गुरु जी है चपरासी से चीफ सेकेट्री तक बनाथे। मोर बहिनी विधायक उत्तरी ह कोनो महापुरुष के बेटी आय बहिनी तोला पुनीत कार्य करे के मौका मिले हे कोई घर बनाथे को अउ कुछ बनाथे तै तो जिला ल साक्षात बना दे। चंदा -सुरुज जब तक रही बहिनी तोर नाम रही ।मोर बहिनी ह कतेक पढ़े हे मोला पता नई हे फेर जब विधानसभा म बोलथे टेबल ल ठोक के बोलथे बहुत बहुत कढ़े हे। अपनी बात रखते हुए अंत में गुरुजनों को प्रणाम कर अपनी बात को विराम दिए। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात सर्व प्रथम सेवानिवृत्त शिक्षकों का श्री फल शाल प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके बाद सारंगढ़ एवं बरमकेला के शिक्षकों, प्राध्यापकों छात्रावास अधीक्षको का संकुल वार साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर का सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षक संघ के अध्यक्षगणों तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले समन्यवकों को एवं शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को भी साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बतौर मुख्य अतिथि रामकुमार यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक चंद्रपुर, अध्यक्षता श्रीमती श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी अपर कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, श्रीमती डेज़ी रानी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, डीईओ सक्ति बी0एल0खरे, अरुण मालाकार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़, किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती बैजंती लहरें सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल सदस्य जिला पंचायत रायगढ़, कैलाश नायक सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती विलास राम सारथी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू लता आनंद सेवादल प्रदेश अध्यक्ष, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,श्रीमती मोनिका वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़,शनी पैकरा तहसीलदार, श्रीमती स्नेहिल साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़, नरेंद्र कुमार जांगड़े विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला राम कुमार कश्यप विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ आर एस प्रधान सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय बहु0उच्च विद्यालय सारंगढ़, बिहारी लाल साहू सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़, राम चंद्र गोकुल भारद्वाज सारंगढ़ जगत राम नायक से व्याख्याता बरमकेला चंदूलाल सुधार सेवानिवृत्त प्राचार्य तहसील जगत सिंह ठाकुर के प्रधान पाठक बंजारी वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश तिवारी संजय दुबे, ठाकुर राम पटेल, पवन अग्रवाल अध्यक्ष नगर कांग्रेश गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री विष्णु नारायण चंद्र महामंत्री,श्री तारा चन्द पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, श्रीमती सुनीता चन्द्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षउलखर-कोसीर, प्रीतम अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष डभरा, सुनील चन्द्रा युवा नेता डभरा, मोनू शर्मा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब डभरा, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि, प्रमोद मिश्रा किसान नेता, महेश डेहरी, पुष्पराज बरिहा जनपद सदस्य, प्रवक्ता गोपाल बाघे, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि जिला श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद एवं नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती सरिता चंद्रा पार्षद श्रीमती कमला निराला, श्रीमती किरण मल्होत्रा पार्षद, श्रीमती प्रभा तिवारी एल्डरमैन, राजकुमार अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेंद्र गुप्ता विधानसभा समन्वयक राजीव व मितान क्लब, शुभम वाजपेई पार्षद एवं विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस धीरज बहीदार एल्डरमैन नगर पालिका परिषद सारंगढ़ अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, ललित नायक, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री शोभाराम पटेल बीआरसी सारंगढ़, प्रेम शंकर नायक बीआरसी बरमकेला, मुकेश कुमार कुर्रे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, श्रीमती शोमा सिंह सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, रामेश्वर जांगड़े प्रभारी सहायक संचालक सारंगढ़ बिलाईगढ़, लैलूंन कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ, विनोद कुमार यादव जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, शैलेश कुमार यादव जिला संयोजक एवं ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, चौख लाल पटेल जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़, प्रमोद कुमार महेश जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ, डोलामणि मालाकार जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षा सीनियर एसोसिएशन , दीपक तिवारी अध्यक्ष प्रधान पाठक कल्याण संघ, कौशल कुमार पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, राम जीवन नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, विमल अजजगळे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ सारंगढ़, देव प्रकाश पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रन्तिकारी संघबरमकेला, यदुमणि चौहान अध्यक्ष सहायक शिक्षक संघ सारंगढ़, विजय ठेठवार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन सतीश चौहान अध्यक्ष सहायक शिक्षक, श्रीपवन पटेल अध्यक्ष सहायक शिक्षक ,चुनेंद्र कुमार लहरे समन्वयक कोसीर, मंच संचालन राजेश कुमार देवांगन, पुरुषोत्तम स्वर्णकार व्याख्याता, प्रियंका गोस्वामी,विजय महिलाने व्याख्याता कोसिर, शिव प्रकाश राठिया शिक्षक माध्यमिक शाला नाचनपाली,श्री पंकज साहू, श्री मोहनलाल जांगड़े शैक्षिक समन्वयक लिंमगांव,राम कुमार कत्थककार, कौशल राठिया, नंद कुमार बंजारे शैलेंद्र नायक सहायक शिक्षक नूनपानी, जयप्रकाश भूमिजन, खेलावन निराला शैक्षिक समन्वयक, टेक लाल सोनी शैक्षिक समन्वयक, दिनेश चौहान समन्वयक, फकीरा यादव व्यायाम शिक्षक, नरेंद्र बघेल शैक्षिक समन्यवक दान सरा, मुकेश यादव, विजय सिदार, इशरत खान,महेंद्र थवाईत, हर्ष यादव, चमार सिंह राजपूत, अशोक वर्मा श्रवण थूरिया, नागेश्वर महंत, राकेश महंत, अविरल यादव, सत्यम बाजपेई, सचिन निराला भावेश मनहर, योगेश सोनवानी विशाल आनंद, जितेंद्र पुराईन,राजेंद्र वारे, राम सिंह ठाकुर, प्रकाश तिवारी,शिव निषाद सिद्धू गोपाल, हरीश निषाद, गोलू तिवारी,सुनील पटेल,धजाराम पटेल,परमानंद पटेल, खेमराज पटेल, वरिष्ठ पत्रकार दीपक थवाईत,भरत अग्रवाल, साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,गोपेश द्विवेदी राहुल भारती,श्याम कुमार पटेल ,गोविंद बरेठा, मिलन दास,गुलशन लहरे,राजेन्द्र राव फूलकुमार विश्वकर्मा,अशोक आदित्य, मनोज सुमन, नरेश बंजारे, तुलसी,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, प्राचार्य गण शासकीय व अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षकगण, आईटीआई शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सुन संगवारी नोहे लबारी टी0आर0 कुर्बान ,श्रीमती कौशल्या बघेल एवम सरगम लोककला मंच सीता राम चौहान की भव्य प्रस्तुति हुई अंत में जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।