जनसेविका संध्या अजेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत गुरूर

गुरुर (बालोद) : जनपद पंचायत गुरुर के क्षेत्र क्र. 8 की मिलनसार. समाजसेवी. भाजपा नेत्री एवं जनपद पंचायत सदस्य संध्या अजेंद्र साहू जो कि अपने उत्कृष्ट कार्यो के चलते क्षेत्र में अपना अलग ही पहचान बना ली है, हर किसी के सुख–दुख के कार्यो में अपनी हिस्सेदारी निभाती रहती है। अभी हाल ही में क्षेत्र के एक बीमार बच्चे की आर्थिक मदद कर इलाज के लिए भरसक प्रयास किया। जिसके चलते ग्रामीणजन उसकी प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं कि…,
क्षेत्र के ग्राम परसुली निवासी मजदूर चोवा राम यादव के काम करते समय चैली से गिर जाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गये हैं, जिनकी जानकारी भुवन लाल सिन्हा ब्लाक ओबीसी महासभा के महासचिव के द्वारा खबर सुनते ही संध्या साहू तत्काल उससे मिलने और हालचाल जानने उसके घर पँहुची और उसके परिवार के साथ बैठ कर जानकारी लेते हुए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
परिजनों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर मेरी कोशिश रहेगी कि शासन प्रशासन की ओर से ईलाज मे जो भी बेहतर मदद मिल सके, भरसक प्रयास करूंगी।
संध्या अजेंद साहू ने जिले में अपना अलग ही पहचान बना ली है। क्षेत्र में उनकी मददगार भूमिका को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने अपने कार्यो में. अब अलग ही रूप में देख रहे हैं. ताकि गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में उनकी भूमिका अदा हो सके.. वहीं उनके द्वारा किया गया कार्यो को देख आम लोगों में चर्चा में बनी हुई है वहीं लोग उनकी कार्यों की बेहद प्रसंशा कर उन्हें धन्यवाद देने लगे हैं…

बालोद जिला संवाददाता

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/pt-PT/register?ref=IJFGOAID
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/zh-TC/register-person?ref=T7KCZASX
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/pt-PT/register?ref=WTOZ531Y