सह प्रभारी बलात्कारी एनएसयूआई नेता रूहाब मेमन गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर : (उत्तर बस्तर)। कांकेर जिला के विकासखंड भानुप्रतापपुर में होने जा रहे उपचुनाव के बीच एक ऐसी खबर ने कांग्रेस की नींद हराम कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन निवासी भानुप्रतापपुर को कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है। सोशल मीडिया में खबर वायरल होते ही संगठन ने उसे पद से निलंबित किए जाने की बात भी कही जा रही है।
एडमीशन में छात्रा की मदद कर जीता था विश्वास, फिर धोखे से बुलाकर किया रेप
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी, इस दौरान रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था, बीती शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और फोनकर घड़ी चौक में बुलाया, जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
काली करतूत के बाद बताया जा रहा निलंबित
इधर, इस मामले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि कई सारे पदाधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित किया गया था, उसमें रूहाब को भी सस्पेंड किया गया था। अनुशासनहीनता के आरोप में उसे सस्पेंड किया गया था। अभी वो हमारा पदाधिकारी नहीं था। हालांकि आरोपी रूहाब की कार में अभी भी प्रदेश महासचिव लिखा हुआ है।
पहले भी का चुके है गुंडागर्दी।
यह कोई पहला मौका नहीं है कांग्रेस के युवा संगठन के नेताओं के ऊपर पहले भी इस प्रकार का एक मामला लग चुका है। इसके पहले भी सत्ताधारी दल के गुंडों के द्वारा कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर विधायक प्रतिनिधि गफ़्फ़ार मेमन और इंटुक का फर्जी नेता गणेश तिवारी और उसके साथियों ने गालीगलौच और जानलेवा हमला भी किया था।
