आज बाल दिवस है, कका अब दादा बन जाएंगे लेकिन एक मां…

आज 14 नवंबर है, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्म तिथि। आज के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी; दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त करने की खुशी में अपने शर्त की पॉकेट में “DADA TO BE ❤️” का टैग लगाएं मंद मंद मुस्कुराते फोटो खिंचवा कर twitte किए हैं।

उक्ताशय पर प्रतिक्रिया मैं भी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें बधाई प्रेषित करता हूं। साथ ही उनका ध्यानाकर्षण करने का प्रयास करता हूं।

हां, एक और बात आप लोगों के जेहन में उतारना चाहता हूं कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुवनेश्वर सिंह देव जी यानि टी एस बाबा चुनावी प्रचार में काला चश्मा चढ़ाकर “तैनू काला चश्मा जंचदा है …” गाने में मस्त होकर नाचने में मशगूल है।

लेकिन ! छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल के गेट नम्बर 1 के बाहर एक मां अपने छोटे से बच्चे को फुट पंप से ऑक्सीजन देते नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक; परिजन फुटपाथ पर ही गुजर बसर करते हैं, उनके बच्चे को ब्रेन ट्यूमर और ब्लड कैंसर है। क्या इन किंकर्तव्यविमूढ़ लोगों का कोई कर्तव्य नहीं बनता ? कुछ सहृदय दिल के लोग उक्त परिस्थिति का वीडियो बनाकर लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं…

 

About Post Author

One thought on “आज बाल दिवस है, कका अब दादा बन जाएंगे लेकिन एक मां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *