suicide : फांसी के फंदे से लटकते मिला पटवारी का शव, मिला सुसाइड नोट।

जगदलपुर hct : जिला के परपा थाना क्षेत्र के पोडागुड़ा में रहने वाले पटवारी ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या (suicide) कर लिया, पुलिस ने बताया कि पटवारी शेरसिंह बघेल 30 वर्ष रविवार की सुबह परिजनों के साथ चाय नास्ता करने के बाद अपने कमरे में चले गए, जहां कई घंटों तक बाहर नही आने के कारण परिजन जब कमरे मे देखने गए थे, दरवाजा अंदर से बंद था।

आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नही आने पर जब खिड़की (Window) से देखा गया तो फंदे में लटकता हुआ शव (dead body) दिखाई दिया। परिजनों ने तत्काल आसपास के लोगो को आवाज लगाने के साथ ही कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां फंदे को काटकर शेरसिंह को नीचे उतारा गया।

बताया जा रहा है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वह परेशान होने की बात का जिक्र भी किया गया है। फिलहाल सोमवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है, वही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *