गौठान में हुए गायों की मौत : सरपंच, सचिव सहित गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को जारी हुआ नोटिस।

*रूपेश वर्मा।

बलौदाबाजार (अर्जुनी) : कलेक्टर रजत बंसल ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर करमदा गौठान में हुए गायों की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लेते जिला पंचायत सीईओ को जाँच के आदेश दिए है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई करतें हुए बलौदाबाजार जनपद पंचायत सीईओ रूही टेमभुलकर ने ग्राम पंचायत करमदा के सरपंच सावन बाई बघेल, सचिव ओम प्रकाश जोशी, एवं गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनाथ सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घन्टे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

बताओ नोटिस आवलोकन हेतु यहाँ click करें

ये है पूरा मामला

शुक्रवार सुबह बलौदा बाजार ब्लाक के ग्राम पंचायत करमदा में फिर से 4-5 मवेशियों की मौत ने गौठानों में की जा रही लापरवाही को उजागर किया है। ग्राम पंचायत के गौठान में लगभग डेढ़ सौ मवेशियों को रखा गया था परंतु उनके चारा तथा पानी का समुचित इंतजाम नहीं था जिसकी वजह से अधिकांश मवेशियों की हालत खराब होने लगी थी। ग्रामीणों के कथन पर यदि विश्वास किया जाए तो दर्जन भर से अधिक मवेशियों की बीते 1 माह के दौरान मौत हो चुकी है,

जिसे गुपचुप तरीके से ग्राम पंचायत के सुनसान इलाकों तथा पास के वन क्षेत्रों में फेंक दिया गया है परंतु शुक्रवार सुबह मृत मवेशी को ट्रैक्टर में बांधकर घसीट कर ले जाया जा रहा था तब हड़कंप मचा तथा मवेशियों की मौत का मामला उजागर हुआ शर्मनाक पहलू यह है कि गौठान का बोर पंप बीते 20 – 25 दिन से बंद पड़ा है वही मवेशियों को पर्याप्त चारा भी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से मवेशियों की हालत खराब होने लगी है। शुक्रवार को हड़कंप मचने के बाद जनपद पंचायत बलौदा बाजार के अधिकारियों ने आनन-फानन ग्राम का दौरा किया जिसके बाद गौठान के मवेशियों को खुले में छोड़ दिया गया परंतु छोड़ेगा मवेशियों को चारा पानी कौन देगा इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है।

पूर्व सरपंच गौठान व्यवस्था समिति के प्रमुख हैं

ग्राम पंचायत करमदा के गौठान व्यवस्था समिति के प्रमुख ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामनाथ सोनी हैं जो भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान ग्राम पंचायत में भी पूर्व सरपंच की सीधी दखलअंदाजी है गौठान की व्यवस्था का पूरा प्रभाव पूर्व सरपंच के द्वारा ही किया जाता है संवाददाता से चर्चा में पूर्व सरपंच रामनाथ सोनी ने कहा कि गौठान का बोर पंप महज चार-पांच दिन से बंद है तथा इसे सुधारने हेतु मिस्त्री को निर्देशित किया गया है श्री सोनी ने कहा कि दो तीन मवेशियों की ही मृत्यु हुई है तथा वे बीमार थे मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में चारा तथा पानी दिया जाता है।

शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग 

बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत करमदा में दर्जन भर से ज्यादा गायों की चारा पानी नहीं मिलने से हुई मौत पर शिवसेना अध्यक्ष संतोष यादव ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। ग्राम करमदा में मवेशियों के मृत्यु की जानकारी मिलते ही शिवसेना जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव , कुंती साहु मौके पर पहुंचकर रस्सी से बांधकर ट्रेक्टर से खींच रहे गोठान समीति के लोगों को रोका तथा जिला प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिले के गौठानों में तत्काल मवेशियों के उचित रखरखाव तथा पर्याप्त चारा तथा पानी की व्यवस्था किए जाने की मांग की।

 

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *