गुरुर (बालोद)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दियाबाती की एक युवती जोकि कक्षा 12वीं की छात्रा है के साथ गांव के ही एक लकड़ी दलाल, मनचले युवक और उसके दोस्त के द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला उजागर होने के बाद पीड़ित युवती और उनके परिजन के द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को सम्बंधित थाना में एक लिखित शिकायत की गई थी।
मामला दर्ज कर थाना प्रभारी नदारद ?

चूँकि मामला प्रकाश में आते ही थाना गुरुर में आरोपी मनीष साहू और उसके दोस्त विष्णु साहू के खिलाफ नामजद अपराध प्रकरण क्रमांक 438/22 में भादवि की धारा 294, 34, 354, 354(ग), 506, एवं पाक्सो एक्ट की 7, 8-CHL का मामला तो दिनांक 08/10/2022 को ही दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की गई थी ?
मामला मीडिया में भी आ चुका है, लेकिन, लेट-लतीफी का कारण जानने के लिए जब थाना गुरुर में मोबाइल नंबर 94791 92057 पर फोन किया गया तो अरुण साहू, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रभारी महोदय छुट्टी पर हैं। उनके आने पर ही सम्बंधित मामले में उनके आदेशानुसार कार्रवाई हो पाएगी ! उनके इस जवाब के बदले इस सवाल पर कि क्या उक्त मामले से उच्चाधिकारी अवगत हैं तो उनका कहना था कि सारी जानकारी प्रभारी महोदय ही दे पाएंगे कहते हुए उन्होंने फोन कट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक थे अनभिज्ञ !
सब इंस्पेक्टर के उक्त रवैए से तत्काल जीतेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बालोद से उनके मोबाइल मोबाइल नंबर 94791 90087 में मामले को संज्ञान में लाते हुए जानकारी लिए जाने पर आश्चर्य यह कि उक्त घटना से शायद उन्हें अनजान रखा गया जबकि किसी भी घटना की जानकारी उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाया जाना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि वे सम्बंधित मामले में कार्रवाई करवाएंगे *और….।
राजनीति के रंग में रंगने लगा था अपराध
सूत्रों के अनुसार मामले में ढिलाई बरतने के पीछे आरोपी के बचाव पक्ष में कुछ रसूखदार एवं राजनीतिक दबाव की चर्चा है, इसी बहाने आरोपी को फरार होने का भरपूर मौका दिया जा रहा था। बता दें कि इसके पूर्व भी कांग्रेस के एक छुटभैया नेता महामल्ला पर भी छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मामले को इतना कमजोर बनाया गया था कि आरोपी को न्यायालय में खड़े होते ही जमानत दे दी गई।
यह है मामला
गुरुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दियाबाती में कक्षा 12वीं की छात्रा की शिकायत अनुसार उनके साथ गांव के मनीष साहू एवं विष्णु साहू के द्वारा एक राय होकर मुझे नाबालिग जानते हुए बुरी नियत से इशारे कर एवं गाली दे कर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ जबरदस्ती कर सीने को दबाकर गंदी हरकत कर रहे थे। मैं रोज सुबह उठकर टहलने जाती हूँ और मनीष रोज सुबह पुल के पास बैठकर रोज मुझे गंदे नियत से घूरता है। गंदे इशारे करता है।
रिकार्डिंग बनाकर वीडियो वायरल करने दिया जा रहा था धमकी
विगत 1 अक्टूबर के सुबह मैं 4.30 बजे टहलने निकली। उस दिन मुझे अकेली देखकर मनीष ने विष्णु साहू को फोन करके बुलाया। मैं अपने एक दोस्त के साथ टहलते हुए सड़क किनारे गौठान के पास स्कूल की पढाई की बातें कर रहे थे। इतने में
मनीष और विष्णु वहां पर आये और मेरे दोस्त को डांट फटकार कर, मारने की धमकी देकर भगा दिए और मुझे बहाने से भद्दा तरीके से पूछताछ करने लगे और डराकर मेरी बातों को रिकार्डिंग करने लगे। मुझे पकड़कर बगीचे के अंदर ले आए और जबरदस्ती मेरे साथ मेरे सीने में हाथ रखकर गंदी हरकत करने लगे। मैं मौका देखकर उसे धक्का देकर वहां से भागी और रोड में चल रहे लोगों को आवाज दी तब कही जाकर में बच पाई। नहीं तो आज मैं कहीं की लायक नहीं रहती।
मनीष और विष्णु जो मेरा डराकर रिकार्डिंग किए थे इसे पूरे गांव में जगह जगह सुनाकर मेरी बेज्जति कर रहे हैं। जिसकी वजह से मैं न स्कूल जा पा रही हूँ न मैं घर से निकल पा रही हूँ।
गिरफ्तार हुए आरोपी
दिनांक 14/10/2022 को मामले में www.highwaycrimetime.in के द्वारा, सम्माननीय जीतेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बालोद के संज्ञान में लाते ही दोनों आरोपियों के गिरफ़्तारी की जानकारी थाना में पदस्थ तात्कालिक अधिकारी द्वारा समय 3 : 37 मिनट पर हाईवे क्राइम टाइम के सम्पादक दिनेश सोनी को उनके मोबाईल पर प्राप्त हुई।
