नल से पानी की जगह शराब ! अवैध शराब बिक्री का नायाब तरीका…

रायगढ़ hct : जिले के अंजोरीपाली गांव में एक शख्स के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेचने का चौंका देने वाला तरीका जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इतना ही नहीं इस शख्स के जुगाड़ की आप तारीफ भी करेंगे। उसके यहां जब भी कोई शराब लेने आता वह कमरे में लगा एक नल खोलता और उससे आ रही शराब भरकर दे देता। दरअसल इस शातिर ने छत पर शराब की टंकी बनाकर नल से उसकी सप्लाई करने का इंतजाम कर लिया था। जिस तरीके से आरोपी मनोज जोल्हे (40 वर्ष) शराब बेचने का धंधा कर रहा था। उसे देखकर आबकारी विभाग की टीम भी हैरान रह गई। मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है। देखिए वीडियो … 

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आशीष उप्पल ने बताया कि आरोपी मनोज जोल्हे ने अपनी छत पर एक छिपी हुई टंकी बनाकर रखी थी। इसमें महुआ शराब को संग्रहित कर रखा जाता था। वहीं घर के नीचे एक कमरे में एल्यूमीनियम की गेट के सहारे छिपाकर एक पाइप लाइन बिछाई गई थी। उसमें आरोपी ने नल लगा दिया था। जब उसके पास ग्राहक आता वो इसी नल से शराब निकालकर उन्हें देता था।

अनाज भण्डारण गृह में छिपाकर लगाया था पाइप।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन एक-एक जगह की बारीकी से जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने अपने पूरे गोरखधंधे का खुलासा टीम के सामने किया। आबकारी विभाग ने आरोपी के घर की टंकी की तलाशी ली, तो उसमें 30 लीटर महुआ शराब मिली है।

रोज कमाता था 6 हजार

मीडिया सूत्रों से जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले डेढ़ साल से शराब बनाकर बेच रहा था। हर रोज करीब 40 लीटर शराब की बिक्री थी। 150 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से एक दिन में 6 हजार रुपए की कमाई आरोपी को हो जाती थी। इस काम में मनोज की पत्नी भी सहयोग करती थी। हालांकि उसे ये आईडिया कहां से आया। इस बारे में पता नहीं चल सका है।

पहले ग्राहक को भेजा, फिर पहुंची टीम, सोफे के नीचे नल

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आशीष उप्पल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना कुछ दिन पहले मुखबिर के जरिए मिली थी। उन्हें यकीन नहीं था कि घर में इस तरह से टंकी बनाकर शराब बेची जा सकती है। हालांकि आबकारी विभाग की टीम अंजोरीपाली गांव पहुंची। अगर टीम अचानक छापा मारती, तो मामला बिगड़ सकता था, इसलिए पहले गांव के ही एक व्यक्ति को कुछ पैसे दिए गए और मनोज जोल्हे के घर शराब खरीदने भेजा गया। गांव का युवक शराब लेकर आ गया। इसके बाद टीम मनोज के घर पहुंच गई। कुछ देर तक आबकारी टीम समझ ही नहीं पा रही थी कि मनोज के घर में टंकी कहां बनी है। इसी बीच उनकी नजर एक बंद कमरे पर पड़ी। कमरे को खुलवाया गया, जहां सोफे के नीचे नल लगा था।

गांव में आसानी से मिल जाता है महुआ

अंजोरीपाली गांव जंगलों से घिरा है, जहां आसानी से महुए की उपलब्धता हो जाती है। आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि गांव में लगभग सभी दुकानों में महुआ मिलता है, इसलिए शराब बनाना आसान है। सूखे महुए की बिक्री पर रोक भी नहीं है। फिलहाल मामले में आबकारी विभाग ने आरोपी मनोज दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की इस तरीके से दारू की सप्लाई के लिए जुगाड़ को देखकर आपकारी विभाग की टीम भी हैरान रह गई आबकारी विभाग की टीम ने शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *