मानपुर : पुलिसिया बर्बरता 19 वर्षीय बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी गई !

मध्य प्रदेश : वैसे इस प्रदेश का नाम मर्डर प्रदेश होना चाहिए कारण इसलिए क्योंकि यहां आए दिन दलितों हूं दलितों, आदिवासियों के साथ अनेक ऐसी घटनाएं होती रहती है जो पूरे देश भर में अपनी एक बदनामी की दाग छोड़ जाती है।

आज की ही घटित एक मामले पर अगर गौर करें तो पुलिस द्वारा कारित यह मामला बेहद ही संगीन और मानवता को शर्मसार कर देने वाली है, जो खाकी पर लगा यह बदनुमा दाग छुड़ाए नहीं छूटेगा।

जानकारी के अनुसार जो मामला प्रकाश में आया है वह यह कि, मानपुर थाना के अंदर; थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियो ने 19 वर्षीय एक आदिवासी बच्चे को ऐसा पीटा की उसकी खाल उधड़ गयी ! न्यायिक मानवाधिकार परिषद ने घटना से जुड़ी एक वीडियो ट्वीट करते हुए इसे निंदनीय बताया है और इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की बात लिखी है :

उक्त दिल दहला देने वाली इस दर्दनाक मंजर की विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद की खबर के तत्काल बाद मामले को तूल पकड़ने से पहले मामले में संलिप्त सभी पुलिसवालों को निलम्बित कर दिया गया है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *