मध्य प्रदेश : वैसे इस प्रदेश का नाम मर्डर प्रदेश होना चाहिए कारण इसलिए क्योंकि यहां आए दिन दलितों हूं दलितों, आदिवासियों के साथ अनेक ऐसी घटनाएं होती रहती है जो पूरे देश भर में अपनी एक बदनामी की दाग छोड़ जाती है।
आज की ही घटित एक मामले पर अगर गौर करें तो पुलिस द्वारा कारित यह मामला बेहद ही संगीन और मानवता को शर्मसार कर देने वाली है, जो खाकी पर लगा यह बदनुमा दाग छुड़ाए नहीं छूटेगा।
जानकारी के अनुसार जो मामला प्रकाश में आया है वह यह कि, मानपुर थाना के अंदर; थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियो ने 19 वर्षीय एक आदिवासी बच्चे को ऐसा पीटा की उसकी खाल उधड़ गयी ! न्यायिक मानवाधिकार परिषद ने घटना से जुड़ी एक वीडियो ट्वीट करते हुए इसे निंदनीय बताया है और इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की बात लिखी है :
मoप्रo मानपुर थाना क्षेत्र का मामला जहा 19 वर्ष आदिवासी युवक को थाने के अंदर पुलिस कर्मियों ने बर्बरता कर डंडे से बुरी तरह पीटा, ऐसा आपराधिक कृत्य निंदनीय है।@dial100_mp संज्ञान में लेकर कारवाही करे।@DGP_MP @ncsthq @India_NHRC @navnirmiti #nmp pic.twitter.com/ZoivCCKcCk
— न्यायिक मानवाधिकार परिषद (@NMP_HUMANRIGHT) September 4, 2022
उक्त दिल दहला देने वाली इस दर्दनाक मंजर की विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद की खबर के तत्काल बाद मामले को तूल पकड़ने से पहले मामले में संलिप्त सभी पुलिसवालों को निलम्बित कर दिया गया है।
