आत्मसमर्पित नक्सली की करतूत , फिर करने लगा अपराध

गरियाबंद। पुलिस की स्पेशल टीम एवं थाना छुरा द्वारा 6 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आत्मसमर्पित नक्सली गौतम चक्रधारी और एक महिला भी सम्मिलित है। बताया जा रहा है कि गौतम वर्ष 2019 में भी फर्जी नक्सली वारदात का आरोपी रहा है।
अभी गौतम के साथ अन्य 5 लोगों को अपराध क्रमांक 107 /2022 धारा 323 ,458,384,34,386 ,387,419,398 भादवि के तहत छुरा क्षेत्र के सरपंच से 5 लाख रुपये की अवैध उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हेमू नागेश पिता विष्णुराम द्वारा थाना छुरा में 25 अगस्त उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की 22 , 23 अगस्त 2022 की दरमियानी रात चार हथियारबंद नकाबपोशों ने उनके घर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की।

संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 
मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्पेशल टीम , साइबर टीम एवं थाना छुरा पुलिस टीम को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये। प्रथम दृष्टया नक्सल प्रभावित क्षेत्र नही होने से पुलिस का ध्यान पूर्व आरोपित गौतम की ओर गया। विश्वस्थ मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध प्रहलाद नायक , रोहित नागेश , गौतम चक्रधारी , ओमप्रकाश निषाद साथ ही एक महिला पायल मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया। पूछ ताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियों से 3 एयरगन , 70 छर्रे , नक्सली वर्दी ,कार तथा घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में छुरा थाना प्रभारी , स्पेशल टीम प्रभारी पीआर अंगदराव , चूड़ामणि देवता , हरीश साहू , यादराम ध्रुव , सहायक उपनिरीक्षक सुरेश निषाद , प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर , तुलाराम उमेश शांडिल्य , कांस्टेबल माधव साहू दयानन्द गौर राजेन्द्र गायकवाड़ की सरहनीय भूमिका रही।

इनकी हुई गिरफ्तारी


गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रहलाद नायक पिता विजय नायक निवासी पिपरहट्टा थाना छुरा , रोहित नागेश पिता भादुराम 30 वर्ष निवासी कोचेंगा थाना शोभा , गेमेंद्र ध्रुव पिता जागेश्वर राम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पोखरा थाना राजिम , ओमप्रकाश उर्फ छोटू पिता हेमलाल निषाद निवासी पोखरा थाना राजिम , गौतम चक्रधारी पिता जनकराम निवासी करेली थाना शोभा एवं पायल मानिकपुरी पिता कंचनदास मानिकपुरी निवासी बिलाईगढ़ कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *