गरियाबंद। झारखंड के दुमका में 17 वर्षीय अंकिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। एक तरफा प्यार में शाहरुख नामक युवक ने अपने साथी के साथ , रात में घर घुसकर नाबालिग पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा उक्त घटना की घोर निंदा करते हुये आज तिरंगा चौक में विरोध प्रकट किया गया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष परस देवांगन ने घटना पर शोक व्यक्त करते इसे लव जेहाद की घटना बताया। उन्होंने झारखंड सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने और तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया। घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के परस देवांगन रिखीराम यादव आशीष शर्मा अनिल चंद्राकर दीपक तिवारी परमानंद नेताम आनंद ठाकुर प्रकाश निर्मलकर नागेंद्र देवांगन आदि पचास से अधिक युवकों ने आरोपी और उसके साथी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है साथ ही मृतात्मा अंकिता की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 12 वीं की अंकिता पर शाहरुख पिछले कई दिनों से दबाव बनाकर धमकियां दे रहा था। बात नही मानने पर नाबालिक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में शाहरुख को हँसते हुये देखा गया है।
एक तरफा प्यार में नाबालिग बालिका को जिंदा जलाया , विश्व हिंदू परिषद का विरोध , फाँसी की मांग

Greetings! Very helpful advice in this particular article!
It’s the little changes that will make the most important
changes. Many thanks for sharing!