बेरोजगारी महंगाई के विरोध में कांग्रेस की चौपाल

गरियाबंद। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के नेतृत्व आज महंगाई चौपाल आयोजित की गई। कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इस चौपाल कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र सरकार को खूब लताड़ा। दोपहर बाद यहां पहुंचे विधायक अमितेश शुक्ल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अपने उद्बोधन में शुक्ल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देशभक्ति , रामराज्य और राष्ट्रवाद के नाम लोगों को गुमराह कर रही है। देश की आजादी के लिए संघर्षशील रहे कांग्रेस के नायकों का गुणगान , भाजपा अब अपने हित के लिए कर रही है। यूपीए शासन के दौरान 400 रुपये के सिलेंडर पर हल्ला मचाने वाली स्मृति ईरानी आज 1200 रुपये के गैस सिलेंडर पर चुप्पी साधे हुए हैं।

विगत 14 माह से महंगाई दर दोहरे अंको में

बेरोजगारी महंगाई के विरोध में आयोजित इस चौपाल कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर है। विगत 14 महीनों से महंगाई दर दोहरे अंकों में है। पेट्रोल डीजल सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज ,दालें, खाने का तेल जैसी जरूरी चींजों की कीमतें आसमान छू रही है। मोदी सरकार द्वारा आटा ,चावल , दही, पनीर ,शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं में जीएसटी लगाने से महंगाई और बढ़ी है। नगर पालिका परिषद के युवा एल्डरमैन मुकेश रामटेके ने कहा कि मोदी राज में लोग एक तरफ महंगाई की मार से त्रस्त है तो दूसरी ओर बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। चौपाल का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं,नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
चौपाल की समाप्ति के बाद कांग्रेसजनों द्वारा साप्ताहिक सब्जी बाजार में नागरिकों , फल सब्जी व्यवसायियों के बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पर्चा वितरित किया गया , जिसमें वर्ष 2014 और आज की स्थिति में महंगाई की तुलना की गई है।

ये रहे उपस्थित


इस महंगाई चौपाल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू , लघु वनोपज सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ओम राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष हाफ़िज़ खान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सोनवानी वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण कुमार शर्मा ,पार्षद श्री मति ज्योति साहनी श्रीमती प्रतिभा पटेल श्रीमती विमला साहू नीतू देवदास ,एल्डरमैन जैनब बी, मुकेश रामटेके, बाबा सोनी दिलीप सिन्हा के अतिरिक्त चंद्रभूषण चौहान ग्राम लोहारी के मुलसिंग ठाकुर, डॉ चिराग अली, नेपाल यादव अवधराम यादव रमेश मेश्राम राजेश साहू आदि उपस्थित रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *