सिंगरौली का सिंघम : बात नहीं मानेगा तो जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा, वीडियो वायरल।

सिंगरौली (मध्य प्रदेश) hct : विवाद और मध्य प्रदेश का चोली–दामन का साथ है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के कटघरे में है।

मामला सिंगरौली के गोंदवाली गांव का बताया जा रहा है, जहां एक सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए टीआई पहुंचे थे लेकिन उन्होंने अपना आपा खो दिया और समझाइश देते–देते आवेश में आ गए ! इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो :–

टी आई ने कहा “जिंदा गाड़ दूंगा तुझे।”

घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है तब गोंदवाली गांव के पास एक बाइक सवार युवक को हाइवा ने टक्कर मार दी थी। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हुआ था। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बरगवां सिंगरौली मार्ग पर जाम लगा दिया था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान बरगवां थाने के टीआई आरपी सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन समझाते–समझाते टीआई आरपी सिंह आवेश में आ गए और कहने लगे कि – “कोई राजनीति न करे, लेकिन इस मामले में किसी तरह की राजनीति हुई तो इतने मुकद्दमे कायम करूंगा कि सात पुश्त मुकद्दमा ही लड़ते रहे जाओगे।” टीआई ने कहा कि – “तू बड़ा समाज सुधारक है, तू विधायक की नहीं मानेगा, कलेक्टर की नहीं मानेगा, तू टीआई की नहीं मानेगा, इस गरीब को गुमराह करके झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है। जिंदा गाड़ दूंगा तुझे।” उनके इस कथन को किसी ने रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है…

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *