अमानत में खयानत , 02 राईस मिलों के विरूद्ध छापामार कार्यवाही

0

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की टीम द्वारा धान का उठाव कर कस्टम मिलिंग का काम नही करने वाले जिले के राईस मिलों में छापामार कार्यवाही की गई। गरियाबंद के कोकड़ी स्थित जयदीप राईस मिल की जांच के दौरान जयदीप सिंह कुकरेजा उपस्थित रहे। जिला खाद्य अधिकारी जे.जे नायक ने बताया कि जयदीप राइस मिल के संचालक द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में कुल 13819 क्विंटल धान उठाव किया गया था । जिसके विरूद्ध जमा किये जा सकने योग्य चावल की कुल मात्रा 9259 क्विंटल के विरूद्ध मात्र 7498 क्विंटल चावल जमा करना पाया गया। उक्त फर्म में शेष धान 2628 क्विंटल अथवा समानुपातिक चॉवल 1761 क्विंटल पाया जाना था। किन्तु मिल के भौतिक सत्यापन में धान निरंक एवं चावल 270 क्विंटल पाया गया। इस प्रकार उठाये गये धान के बाजार मूल्य/समर्थन मूल्य के आधार पर 45 लाख रूपये का अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करते हुये प्राप्त चावल की संपूर्ण मात्रा 270 क्विंटल मूल्य 10 लाख रूपये लगभग को जप्त किया जाकर मिलर की सुपुर्दगी में दिया गया। एक अन्य राईस मिल शम्मी पैडी की जांच में धान एवं चावल का स्टॉक निरंक पाया गया। शम्मी पैडी के प्रोप्राइटर तेजपाल सिंह कुकरेजा द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के 12237.83 क्विंटल धान का उठाव कर कुल 8199.35 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। किन्तु इसके विरूद्ध मात्र 3764.31 क्विंटल चावल जमा किया गया है। जबकि 4435.04 क्विंटल चांवल जमा किया जाना शेष है। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उठाये गये धान के बाजार मूल्य/समर्थन मूल्य 1 करोड़ 28 लाख लगभग का अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *