रायपुर hct : छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सरकारी वाहन चालक ने बाइक सवार 2 युवको को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी और वाहन जप्ती की जानकारी मिली रही है। इस हादसे के वक्त गाड़ी में मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद नहीं थे। जानकारी यह भी है कि राजस्व मंत्री गुजरात दौरे पर हैं, जिनकी अनुपस्थिति में वाहन को चालक ने बिना किसी को सूचना दिये शासकीय वाहन को दुर्ग ते गया था।
घटनाक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह नगर पाटन थाना क्षेत्र का है।
खबरों के मुताबिक पाटन क्षेत्र के ग्राम तोहरसी में रहने वाला प्रकाश चंद्राकर अपने साथी मेहुल चंद्राकर के साथ बाजार गया हुआ था, जहाँ से वापस दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी दूसरी तरफ से ग्राम लोहारसी और तर्रा के बीच मंत्री जय सिंह अग्रवाल के सरकारी वाहन क्रमांक CG 02 AG 0011 इनोवा कार जिसमें सिर्फ चालक था के द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार युवको को चपेट में लेकर कुचल दिया।
वाहन में फंसे बाइक सवार 30 मीटर तक घसीटते रहे
घटना इतनी खतरनाक थी कि, वाहन चालक; बाइक सवार युवकों को 30 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्रकाश चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गयी, वही उसके साथी मेहुल चंद्राकर का चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक जामगांव स्थित एचपी गैस एजेंसी में मैनेजर पद पर कार्यरत था जिसका एक 4 साल का बेटा भी है।
Hit & Run : लोगों ने 10 घंटे घेरे रखा थाना
वाहन चालक बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा करीब 10 घंटे तक पाटन थाने का घेराव कर दिया गया था जिसकी खबर मिलने पर एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर, टीआई समेत पुलिस बल पहुंच गई थी, लोगों को काफी समझाइश दी गई लेकिन सभी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करते दिखाई दिए तब कहीं जाकर चालक को गिरफ्तार किया गया और वाहन जप्ती दर्शाया गया।
एसपी के श्रीमुख से…
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्घटनाकारित कार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की हैं। दुर्घटना के वक्त कार में सिर्फ चालक मौजूद था। एसपी ने बताया कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गुजरात गये हुए हैं। ऐसे में कार के चालक ने बिना किसी से पूछे कार को रायपुर से पाटन क्षेत्र आया हुआ था। जहां राजस्व मंत्री की शासकीय वाहन से ये दुर्घटना घटित हुई। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनोवा कार को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में अब स्टेट गैरेज अधीक्षक ने राजस्व मंत्री के निजी सहायक से इसका जवाब भी मांगा है कि किन परिस्थितियों और किसकी अनुमति से सरकारी वाहन रायपुर से दुर्ग पहुंची।
