Encounter : एसिड अटैक गैंग के दो आरोपी मुठभेड़ में पकडे गए।

“बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। घटना को बैंक में फर्जी तरीके से लोन कराने वाले मास्टर माइंड के इशारे पर अंजाम दिया गया है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।”
हेमराज मीना, एसपी

कौशंबी (यूपी)। 8 अगस्त चिल्लासहबाज़ी गांव के पास एक स्कूटी चालक महिला बैंककर्मी (Manager) पर कुछ अज्ञात अपराधी सरीखे लोगों ने ‘एसिड अटैक’ किया था। हेलमेट लगा होने का करण चेहरा तो बच गया; लेकिन शरीर का अधिकांश हिस्से झुलस गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी ने “वारदात के खुलासा” हेतु 3 टीम गठित की थी।

खुलासा

पुलिस एवं प्रेस से मिली जानकारी मुताबिक, प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के काला डांडा निवासी राजू सोनकर की बेटी दीक्षा सोनकर बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक है। क्षेत्र में बैंकों से फर्जी लोन पास कराने वाले गैंग के सक्रीय होने के चलते; गिरोह के एक मास्टर माइंड ने आरोपियों को बैंक से उनका लोन पास कराने का लालच दिया था मगर किसी अज्ञात कारण से उनका लोन पास नहीं हो सका जिसके चलते बदमाशों ने वारदात के मास्टर माइंड से सुपारी लेकर मैनेजर को डराने के लिए हमला किया था। वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार चल रहे थे।

एसओजी सिद्धार्थ सिंह ने दिखाई दबंगाई

यूपी के कौशांबी में पुलिस का सिंघम अवतार देखने को मिला है, बैंक मैनेजर के ऊपर एसिड अटैक करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एकदम सिंघम स्टाइल में धरदबोचा। मंगलवार देर रात मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि, कुछ बदमाश चरवा कोतवाली के नोहरी के पुरवा के समीप बाग में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं जिसमें बैंक मैनेजर पर तेजाब फेंकने वाले भी देखे गए हैं।

सूचना के आधार पर चरवा इंस्पेक्टर संतोष शर्मा और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पकड़े गए, जबकि उनके दो साथी भाग निकले। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लग गई।

 

बदमाश की शिनाख्त पिपरी कोतवाली निवासी मान सिंह और चरवा कोतवाली निवासी दिलीप के रूप में हुई है। पुलिस ने हमलावरों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचे बरामद किए हैं। इन दोनों के खिलाफ थाना चरवा में अपराध प्रकरण क्रमांक : 191/22 धारा 307, 326A,358 भादवि से सम्बंधित हैं। पकड़े गए बदमाशों ने मैनेजर पर एसिड फेंकने की बात कुबूल कर ली। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *