गरियाबंद। विगत दिनों कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा नगर निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक बाजार की सुव्यवस्थित व्यवस्था के निर्देश दिये गये थे। नगर पालिका परिषद द्वारा आज कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप बाहर से आये व्यवसायियों की व्यवस्था कृषि उपज मंडी में की गई है। साप्ताहिक बाजार में कपड़े , जूते , सब्जी ,किराना का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों ने यहाँ अपनी दुकानें लगा ली है। इस व्यवस्था से सभी संतुष्ट है। कपड़ा व्यवसायी लालसिंग देवांगन ने कहा कि हम नई व्यवस्था से खुश हैं। बाजार की अपेक्षा यहाँ शेड , पानी, जैसी सुविधा आसानी से मिल रही है। अब बस यहां ग्राहकी का इंतजार है।
आज से साप्ताहिक बाजार की नई व्यवस्था कृषि मंडी में
