खुज्जी (राजनांदगांव)। रोड निर्माण एजेंसी एडीबी के द्वारा खुज्जी शिवनाथ नदी पुल के दोनों छोर पर मिट्टी का कटाव रोकने के लिए रिटर्निंग वाल बनाया जा रहा है, इस हेतु रोड़ सड़क के दोनों साईड में 80 मीटर लम्बा और लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, जो अभी हाल में हो रही बारिश की वजह से शिवनाथ नदी में आई हुई बाढ़ का पानी एवम बारिश के पानी खोदे हुए गड्ढे में धसने के कारण रोड की मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है।
निरन्तर मिट्टी धसकने की वजह से रोड भी सकरा हो गया है जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है तथा हादसे की भी सम्भावना बनी हुई है।
विदित हो की एशियन डेवलपमेंट बैंक विभाग की देखरेख ठेकेदार के द्वारा डोंगर गांव से जेवरतला तक लगभग 25 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया गया है; जिसमें छोटे–बडे पुल–पुलिया भी शामिल है। इसी क्रम में खुज्जी डोंगर गांव के मध्य शिवनाथ नदी में भी मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु रिटर्निंग वाल बनाया जा रहा जिसके लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क के दोनों ओर गड्ढा खोद कर छोंड़ दिया गया है।
अब भारी बारिश तथा शिवनाथ नदी के बाढ़ का पानी की वजह से सड़क की मिट्टी धसकने लगी है, यदि बाढ़ का पानी उक्त गड्ढों में भर जाता है तो उस स्थिति में सड़क को भी क्षति पहुंच सकती है। उल्लेखनीय है कि, खुज्जी–डोंगरगांव मार्ग व्यस्ततम मार्ग है, जहां से छोटे–बड़े वाहनों सहित भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण स्थल पर कोई संकेतिक और सुरक्षा के किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम भी नही किया गया है जिससे कभी भी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है।
