कांवर यात्रा में महापौर ने लहराया उल्टा तिरंगा। बीजेपी ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत।

राजनांदगांव। सोमवार को शहर में कांवर यात्रा निकाली गई इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों ने शिरकत किया खास बात यह है कि यह यात्रा तिरंगे झंडे के साथ निकाली गई; जिसका कि आमजन में से लोगों ने अपने मोबाइल से विडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो और फोटो में आप देख सकते हैं कि शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख ने उल्टा लगा प्लास्टिक का तिरंगा अपने हाथों से लहरा रही है..!

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने तिरंगे का अपमान बता कर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है वहीं दूसरी ओर महापौर हेमा देशमुख ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि यह मानवीय भूल है, सवाल यह है कि अगर कोई आम आदमी ऐसे भूल करता तो क्या उसे भी ऐसे ही जाने देते ?

फिलहाल कोतवाली थाने में भाजपा पार्षदों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है या उनके रसूख और प्रभाव को देखते हुए अभय दान देती है।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में पूरे देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर झंडा लगाने की तैयारी चल रही है ऐसे समय में शहर की प्रथम नागरिक के द्वारा तिरंगे झंडे का अपमान इस मुहिम की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं राजनांदगांव से हेमंत वर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *