रात के तक़रीबन 2 बजे के आसपास कुछ हमलावर लोग एक घर का दरवाजा तोड़ कमरे में घुसते हैं और घर में सो रहे परिवार के एक युवक पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर देते हैं। युवक हमलावरों से जान बचाने भागता है लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से उसे पकड़ लिया जाता है और उसे गली में घसीटते हुए उस पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर उसको मौत के घाट उतार देते हैं। इस बीच युवक की पत्नी और बच्चे हमलावरों से मिन्नतें करते रहे लेकिन हमलावर नहीं रुके …
हिसार (हरियाणा)। जिले के हांसी नगर में आज अल सुबह एक विकास नामक एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक युवक के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं और 10 दिन पहले पैरोल पर वह बाहर आया था। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई होगी। इसके पहले भी मृतक के पिता जयवीर पहलवान की कुछ बरस पहले हत्या की गई थी।
दीगर मीडिया के मुताबिक मृतक विकास अपने परिवार के साथ सो रहा था कि मध्य रात्रि 2 बजे के लगभग करीब 6 से 7 लोग एक सीढ़ी के सहारे मकान में घुसे और जिस कमरे में विकास अपने परिवार के साथ सो रहा था उस कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए। शोरगुल सुनकर हड़बड़हाट में पूरा परिवार उठ गया। हमलावरों ने विकास को देखते ही उस पर हमला कर दिया, जान बचने के उद्देश्य से विकास घर से बहार भागा उसके पीछे-पीछे हमलावार भी दौड़े और उसे गली में पकड़कर घसीटते हुए उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना का सीसीटीवी से प्राप्त वीडियो फुटेज मिला है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इसमें आरोपी सड़क पर विकास को कुल्हाड़ी और डंडों से मार रहे हैं। हमलावरों से बचाने के लिए विकास की बीवी और दोनों बच्चे घटनास्थल पर पहुंचते हैं। बच्चे अपने पिता को बचाने का प्रयास करते हैं, वहीं विकास की बीवी भी अपने पति को बचाने के लिए हमलावरों के आगे मिन्नतें करते हैं, परंतु वे उसे पकड़कर साइड में कर देते हैं।
