35 साल से भूपेश बघेल को बाइक में घुमाने वाला ब्लॉक अध्यक्ष, कर रहा उनके नाम से अवैध उगाही !

डा खुबचंद बघेल क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्ष की दबंगाई
शराब दुकान के कर्मचारी को धमकाते हुए 50 हजार की मांग !

रायपुर hct : राजधानी रायपुर के डा. खुबचंद बघेल क्षेत्र का कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी के द्वारा भाठागांव स्थित क्षेत्र में संचालित देशी और विदेश मदिरा दुकान के कर्मचारियों को धमकी-चमकी करते हुए दोनों दुकान के एवज में ओवर रेटिंग के चलते रूपए 50000 (पच्चास हजार) की मांग करते एक ऑडिओ वायरल हुआ है।

35 साल से भूपेश बघेल को घुमा रहे हैं बाइक में !

अध्यक्ष होने के नाते उसे कांग्रेस के हर कार्यक्रम में रूपया खर्च करना पड़ता है और नहीं तो तुम तो मेरी ऐसी शिकायत करो माचो कि मेरा तो पद ही हट जाए माचो मैं तो तंग ही आ गया हूँ मैं खर्चा से ….मेरे को नाम निकलना था ना, निकाल लिया मैं ब्लॉक अध्यक्ष। और हटाएंगे तो प्रोटोकॉल में बड़े में देंगे या आयोग वगैरा में बैठाएंगे, क्योंकि उनके अनुसार इतना सीनियर है इस क्षेत्र का कि इसको हटाना तो दूर मन में “लाल बत्ती की लालसा पाले बैठे हैं। आगे कह रहा यही कि 35 हो गया है भूपेश बघेल को बाइक में घुमाए हैं, सीएम का खास आदमी रहा हूँ मैं। आज भी दिख जाए तो ठेंगड़ी जी बोलता है ! 

इस बात का अंदाजा इसी से 15 लगाया जा सकता है कि, कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक अदना सा कार्यकर्त्ता (ब्लाक अध्यक्ष) के द्वारा जब एक स्थान से इतना वसुली कर सकता है तो इस पार्टी के पार्षद, विधायक और सांसद कितना वसुली कर रहे होंगे ? 10 मिनट से अधिक उक्त ऑडिओ में प्रशांत ठेंगड़ी को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि दुकान में ओव्हर रेट पर शराब की ब्रिकी किया जा रहा है। और किसी एसटीएससी का हमारा मित्र है पुराना साथी यूथ कांग्रेस वाला उनका फोन आया था, अरे ठेंगड़ी जी थोड़ा देख लेना करके तब ठीक है भैया आप 50 के जगह 25 दे देना महीने का दो भट्ठी का। सबको सहयोग कर रहे हो तो मेरा कहाँ सहयोग कर रहे हो भइया, मैं तो मालिक हूँ सबसे बड़ा मालिक तो मैं ही हूँ ब्लाक का, मेरे से बड़ा कोई मालिक नहीं है।

सुनिए, (वायरल ऑडियो की एक छोटी कड़ी) … 

सोशल मीडिया में वायरल यह आडियो लगभग एक साल पहले की होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वह इसलिए क्योंकि तब “अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों” को सुप्रीम कोर्ट के फरमान मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से एक किलोमीटर अंदर होना था। सुप्रीम कोर्ट का उक्त आदेश आज भी यथावत है। लेकिन; राज्य सरकार उसे अपनी जूती के नीचे कुचल चुकी है। खैर…, सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडिओ को लेकर अब कुछ छुटभैए नेता के बीच-बचाव में कूदने-फांदने लगे हैं।

बीते शिक्षक दिवस पर वह 5 हजार रुपए खर्च किया है। इसको लेकर फेसबुक पर की तरह की बातें लिखी जा रही है देखें:

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *