खबर प्रकाशन पर जिला प्रशासन की सफाई : सेवा सहकारी समिति खड़मा द्वारा 132 टन अधिक खाद का वितरण

गरियाबंद hct। जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति खड़मा द्वारा किसानों को गत वर्ष की तुलना में 132 टन अधिक खाद वितरण किया गया है। विदित हो कि विगत दिनों वेब पोर्टल ” हाइवे क्राइम टाईम , सहित अन्य समाचार पत्र में प्रकाशित खबर खरीफ फसल के लिए समितियों में खाद उपलब्ध नहीं, पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समितियों का निरीक्षण करने निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़ें : खाद की किल्लत से जूझ रहे वनांचल के किसान, सहकारी समितियों का लगा रहे हैं चक्कर !

इसी कड़ी में विगत 27 जुलाई को उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छुरा द्वारा संयुक्त रूप से सेवा सहकारी समिति खड़मा का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि समिति द्वारा किसानों को खरीफ वर्ष 2022 में 27 जुलाई की स्थिति में कुल 564 टन खाद वितरण किया गया है। गत वर्ष 2021 में उक्त तिथि तक 432 टन खाद वितरण हुआ था। गत वर्ष की तुलना में 132 टन अधिक खाद का वितरण किया गया है।

समिति में 27 जुलाई की स्थिति में यूरिया 27 टन, पोटाश 09 टन, सुपर फास्फेट 18 टन एवं डी.ए.पी. 10 टन कुल 64 टन खाद का आर.ओ/डी.डी जारी हुआ है। जिसमें 09 टन सुपर फास्फेट का भण्डारण हो गया है। 09 टन डी.ए.पी भण्डारण हेतु गाड़ी डबल लॉक में लगा हुआ है। इनलाइस नम्बर जारी होने पर किसानों को खाद वितरण किया जायेगा।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *