सरपंच समेत आठ आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के दूसरे जुड़वां जिला जांजगीर-चांपा में एक लाश के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती बाराद्वार गांव के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद जब उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव के मुक्तिधाम में पहुंचे तब वहां बारिश हो रही थी, इसी बीच वे शेड के नीचे अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। परिजनों के अनुसार जब वे शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे तब गांव के सरपंच और अन्य लोग पहुंच गए और उन्होंने चिता पर पानी डालकर उसे बुझा दिया और शव को वहां से बाहर कर दिया। घटना के दौरान वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया था जिसमें कुछ लोगों को चिता को बुझाने का प्रयास करते देखा जा सकता है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी कि मुक्तिधाम उनके समाज का है इसलिए वे अन्य को वहां अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे और अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा शव का अंतिम संस्कार कराया गया। उन्होंने बताया कि मृतक अनुसूचित जाति समाज से था तथा विरोध करने वाले ग्रामीण अनुसूचित जनजाति समाज से।