देश में का बा ? चौंक गए ना ?? अभी तक तो आप सभी ने यही सुना था कि “यूपी में का बा” लेकिन मैंने पूछा; “देश में का बा” तो बताए देता हूँ, यूपी और छग में सरकार मजे में बा, यूपी में मुसलमान और छग में बेकसूर आदिवासियों की मौत बा…
उत्तर प्रदेश। कन्नौज में विगत शनिवार को कारित मानवता को शर्मशार करती एक मार्मिक घटना तमाम मीडिया की सुर्ख़ियों में तैर रहा है। यहाँ छिबरामऊ तहसील के पश्चिमी मड़ैया कसावां गांव स्थित स्कूल में शिक्षक ने एक मासूम छात्र पर यह आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसने घड़ी चोरी की है।
घटना : बीते शनिवार 23 जुलाई को कसावा गांव निवासी जहांगीर का बेटा दिलशान खुद; कक्षा 9 में अपना एडमिशन कराने आरएस इंटर कॉलेज गया था, वो काउंटर पर फार्म जमा कर रहा था। इसी दौरान वहां बैठे शिक्षक शिव कुमार की घड़ी चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद जब घड़ी नहीं मिली तो शिव कुमार ने हुए दिलशान पर सारा आरोप मढ़ दिया और उसको कमरे में बुलाकर पूछताछ के बहाने एक कमरे में बंद कर क्रूरता की सारी हदें पार करते जमकर मारा पीटा।
रहम की भीख मांगता रहा पर नहीं सुनी किसी ने चीख
दिलशान जैसे-तैसे कर घर वापस आया तो उसको अचानक से उल्टियां होने लगीं। उल्टी के साथ खून भी आ रहा था जिसे पास के ही एक डॉक्टर को दिखाया गया, जहां पर उसकी हालत सही नहीं हुई। वहां से उसे एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

मंगलवार सुबह जैसे ही छात्र की मौत की खबर स्कूल पहुंची तो बच्चों को वापस घर भेजकर स्कूल में ताला डालकर सभी शिक्षक भाग निकले।
कोतवाल साहब बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी शर्मा : “छात्र के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है; मामला गंभीर है, अभी सभी आरोपी फरार हैं। जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को परिवार को सौंप दिया गया है।”
