पीड़ित महिला ने आईजी-कलेक्टर से की शिकायत।
सुरक्षा की मांग, बताया जान का खतरा।
रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेसी नेता संजीव अग्रवाल द्वारा महिला से छेड़छाड़ के मामला में 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी उस पर मेहरबान पुलिस–प्रशासन ने आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं की। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने जिला कलेक्टर एवं आइजी रायपुर रेंज से की है परंतु उसके बाद भी गंज थाना प्रभारी हरकत में नहीं आए।
नीचे दिए शीर्षक को क्लिक करें और पढ़ें :–
“छेड़छाड़ के आरोपी कांग्रेसी नेता की जमानत याचिका ख़ारिज।”
आपको बता दे कि अपर न्यायालय ने पिछले सप्ताह ही आरोपी कांग्रेसी नेता संजीव अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज़ करते हुए पुलिस को तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीड़ित महिला का बयान समय पर दर्ज ना करने पर जांच अधिकारी को फटकार भी लगाई थी परंतु न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए नेता जी पर मेहेरबान पुलिसकर्मीयो ने गिरफ़्तारी के लिए ना ही नेता जी के कार्यालय दबिश दी ना उनके निवास पर..!
आईजी साहब, क्या सचमुच में पुलिस थाना बिक गया है…?
ब्याजखोर कांग्रेसी नेता संजीव अग्रवाल ने 12 जुलाई को गुढ़ियारी निवासी 27 वर्षीय महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूते हुए छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध करने पर महिला को जान से मारने तक कि धमकी इस नेता ने दे डाली और थाने को खरीद लेने की बात कहते हुए स्वयं को प्रभावशाली एवं सत्ताधारी पार्टी का विशेष व्यक्ति बताकर पुलिस में झूठी शिकायत करवा जेल भिजवाने की धमकी दी। इस मामले में गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
आईजी से थाना प्रभारी की शिकायत, फिर भी…
पीड़ित महिला ने मंगलवार दिनांक २६/२२ को गंज थाना प्रभारी आशीष यादव की शिकायत जिला कलेक्टर व आईजी रायपुर रेंज से की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस के संरक्षण में उनकी नाक के नीचे बैठे आरोपी संजीव अग्रवाल की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयास करती भी है या नहीं…?
पीड़ित महिला ने मीडिया से बातचीत पर कहा है कि अगर उक्त नेता की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो राजधानी में यूं ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और कुकर्म ज़ारी रहेगा, जिसका खामियाज़ा ये होगा कि भविष्य में आरोपी संजीव अग्रवाल जैसे सैैंकड़ों दुष्कर्मी किसी बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम देगा। जिसके बाद ही, शायद; सोती हुई पुलिस प्रशासन जागेगी और पीड़ितों को न्याय देगी।
