ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण।

गरियाबंद hct : जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में एन एच 130 से लगी शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया जा रहा है। गरियाबंद – देवभोग मार्ग पर नेशनल हाईवे 130 से लगी जमीन पर बाहरी व्यक्ति जित्तु सेन पिता मोहन सेन ग्राम सागड़ा निवासी द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इधर पंचायत प्रतिनिधि एवं राजस्व अमला इस मामले में आंख मूंदे बैठा है। किसी प्रकार की आपत्ति या कार्यवाही नहीं होने से उक्त व्यक्ति के हौंसले बुलंद हैं। कुछ ग्रामवासियों के अनुसार उक्त भूमि पंचायत या शासकीय कार्यों के लिये आरक्षित किया जाना चाहिये।

धडल्ले से हो रहा है भवन निर्माण कार्य !

 

बताया जा रहा कि विभाग के पटवारी तहसीलदार को मौखिक सूचना देने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। विदित हो कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा / आवागमन लगातार इसी मार्ग पर होता है, किंतु इस अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर कुछ ग्रामवासी अतिक्रमण कर खेती करते हैं और अब इन्ही में से कुछ लोग इसे बाहरी व्यक्तियों को बेच रहे हैं। यदि इसे रोका नहीं गया तो इस शासकीय भूमि को लगातार बेचने का सिलसिला चल पड़ेगा, जिससे भविष्य में ग्राम विकास की योजनायें बाधित होंगी। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत लगाने की तैय्यारी कर रहे हैं।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *