गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 एवं 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर – मंतर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन में गरियाबंद के शिवसैनिक भी सम्मिलित हो रहे हैं। इस संबंध में शिवसेना जिला अध्यक्ष मुकेश पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने , पूरे भारत में गौ – हत्या पर प्रतिबंध लगाने , समान नागरिक संहिता तथा पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर शिवसेना दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही है। इसके अतिरिक्त सभी धार्मिक स्थलों सीसीटीवी कैमरा लगाने , धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग रोकने , मदरसों को सरकारी व विदेशी फंड बंद करने जैसी मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी जायेगी। इस धरना प्रदर्शन में गरियाबंद से मुकेश पांडेय अशोक जगत गोकुल पटेल हरक सिन्हा मुकेश पटेल आदि शामिल हो रहे हैं।