तीन सूत्रीय मांगो को लेकर 21 जुलाई से करेंगे अनिश्चित कालीन धरना : ग्रामीण

बालोद जिला संवाददाता
बालोद (डौंडीलोहारा) hct : वनांचल ग्राम रेंगाडबरी के ग्रामीण क्षेत्र व प्रदेश में चल रही समस्याओं को लेकर काफी परेशान है,बार बार गुहार लगाने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई, क्षेत्रीय विधायिका से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी समस्याओं के समाधान हेतु कोई निराकरण नहीं ले रहे साथ ही ग्रामीण व क्षेत्र वासियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। इस हेतु ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण ना होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की ठानी है और इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी डौंडी लोहारा को ज्ञापन सौंपा गया है।
ग्रामीणों की तीन सूत्रीय मांगे
(1) 12 वर्षो से लगातार रेंगाडबरी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नई शाखा खोलने की मांग।
(2) विगत एक वर्षो से मांग किया जा रहा है की, मोहड़ जलाशय का पानी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु दिया जाए।
(3) कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणा शराबबंदी को लागू किया जाए।
इन तीन सूत्रीय मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा गया है व 21 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने पर भी ग्रामीण मजबूर हो चुके है। सोचने वाली बात है की इतने लंबे समय से ग्रामीण व क्षेत्र वासियों के मांगो को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया न हो पाना एक लाचार व्यवस्था को प्रदर्शित करता है।
ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र के विधायक व क्षेत्र के अधिकारी भी जन समस्याओं के समाधान हेतु सामने नहीं आ रहे मतलब साफ लगता है की जनता की समस्याएं गंभीर नहीं लगती, शराब बिक्री को बढ़ावा दे कर कांग्रेस सरकार ने अपनी दोहरी नीति को प्रगट किया है, घोषणा पत्र को भूलना जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस सरकार की पहेचान बन चुकी है।
