गरियाबंद। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा एक संशोधित आदेश जारी करते हुये प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में नये एल्डरमैन मनोनीत किये गये है। नगरीय प्रशासन विभाग के उपसचिव एच आर दुबे के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 अक्टूबर 2019 एवं 17 सितंबर 2020 को जारी आदेश में संशोधन करते हुये नये एल्डरमैन मनोनीत किये गये हैं।
इस आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद में हरीश ठक्कर को हटाकर जैनब बी को नामांकित पार्षद मनोनीत किया गया है।