अंबेडकर चौक में जातीय हिंसा के खिलाफ युवकों का नग्न प्रदर्शन।

कहते हैं “नंगों से खुदा डरे” शोषित समाज के कुछ स्वाभिमानी युवाओं ने अपने कपड़े क्या उतार दिए हमाम के नंगे शर्मशार हो गए…

रायपुर hct : राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर के पास अंबेडकर चौक में 18 जुलाई की दोपहर उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब शोषित समाज के स्वाभिमानी युवा जातिगत प्रताड़ना एवं अत्याचार के खिलाफ अंधी व बहरी सरकार के ध्यानाकर्षण के उद्देश्य को लेकर अपनी आवाज पहुंचाने समाज पर हो रहे अत्याचार का दावा करते हुए नग्न होकर सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने तत्काल इन युवकों को वहां से खदेड़ना चाहा, मगर युवक वहां से जाने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने युवकों के शरीर पर स्कार्फ बांधकर उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया। यह देख कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न कामों से आए लोग भी सकते में आ गए थे।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने नहीं दी थी प्रदर्शन की अनुमति

राजधानी में इस तरह का विरोध-प्रदर्शन देख जहां राहगीरों में पुरूष वर्ग भौंचक से थे वहीं महिलाएं जहां शर्मसार हो जल्द से जल्द निकलने का प्रयास करने लगी थी। कुछ लोगों ने तो इस घटना को अपने मोबाइल पर कैद करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों मे शामिल महेंद्र  खांडे ने हाईवे क्राइम टाइम को जानकारी दिया कि; वे सभी लोग बिलासपुर के रहने वाले हैं। इन लोगों का दावा है कि प्रदेश में अनसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट हो रही है तो कहीं हत्या तक कर दी जा रही है। यही नहीं इस वर्ग के लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा तक किया जा रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदार इनकी नहीं सुनते।

अनुसूचित जाति वर्ग के लोग फरियाद लेकर जाते हैं तो उन्हें न्याय नहीं मिलता। यही वजह है कि उन्हें राजधानी की सड़क पर इस तरह से विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा।

महेंद्र सिंह खांडे ने बताया कि लगातार अनुसूचित जाति वर्ग अपनी शिकायतें पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों के पास लेकर पहुंचता है मगर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी वजह से रायपुर के अंबेडकर चौक पर इस तरह से विरोध-प्रदर्शन किया गया है। खांडे के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 साथियों को हिरासत में लिया है। सुबह से मुझे भी हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।

रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वालों के नाम संजीत बर्मन, विनय कौशल, आशीष टंडन, शैलेंद्र केसकर, गगन राय, आदर्श नागवंशी, राजकुमार सोनवानी, रविंद्र मारकंडे, पंकज भास्कर, सोनवर्षा आहिरे, सतनाम दीप भारद्वाज, सुरेंदर लहरे, धनंजय बरमाल, मनीष गायकवाड़, सेऊक दास, सुरेंद्र खुंटे, डेविड बर्मन, एवन डहरिया।

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *