जिला निर्माण समिति कांकेर में दलालों का जमावड़ा।

ठेकेदारों ने लगाये गंभीर आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

कांकेर hct : जिला निर्माण समिति में चल रहे कमीशनखोरी के खिलाफ ठेकेदारों ने अब आंदोलन का रुख अख्तियार करते हुए नवपदस्थ कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपकर सहायक नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव एवं लिपिक कृष्णा यादव पर खुलेआम 5 से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि दूसरे विभाग से पदस्थ किये दोनों कर्मचारी मिलीभगत कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाते हैं। जिला निर्माण समिति द्वारा निकाले गये विभिन्न टेंडर प्रकाशित किया गया था जिसमें नवीन निर्माण कार्य के स्थान पर सुडीकरण कार्य अंकित कर ठेकेदारों को भ्रमित किया जाता है जिससे अनेक ठेकेदार टेडर आमंत्रित करने से वंचित हो जाते है और जो ठेकेदार उक्त निर्माण कार्य फेटेंडर आमंत्रित किये गये है उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों ने बताया कि ग्राम बांसला तहसील भानुप्रतापपुर जिला कांकर में बाउंड्रीवाल का टेंडर हुआ है, किन्तु जिस ठेकेदारों को टेंडर मिला था उसे न देकर एल -2 को टेंडर दिया गया है। इसी तरह कोंडागांव में बाउंड्रीवाल का टेंडर जिस ठेकेदर को मिला था ना तो उसे दिया गया और ना ही एल -2 को दिया गया। इस प्रकार भेदभावपूर्ण कार्यवाही कर टेंडर दिया जा रहा है।

जिला निर्माण समिति के सहायक नोडल अधिकारी द्वारा अपने चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ टेंडर को सुचना पटल चस्पा नहीं किया जाता बल्कि गोपीनीय तरीके से अपने चहेते को टेंडर दे दिया जाता है। जिला निर्माण समिति के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आये दिन नित नये नियम लगाकर ठेकेदारों को परेशान किया जाता है। किसी टेंडर में 5 प्रतिशत तो किसी टेंडर में 10 प्रतिशत तक की मांग किया जाता है। रकम नहीं दिये जाने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दी जाती है।

ठेकेदारों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सौरभ श्रीवास्तव द्वारा कहा जाता है कि में तो नगरपालिका संविदा कर्मचारी हूँ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।

बता दें कि जिला निर्माण समिति में पिछले कई दिनों से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कारवाई नही होने से कमीशनखोरों के हौसले बुलंद हैं। अब जबकि ठेकेदारों ने इन कमीशनखोर कर्मचारियों के खिलाफ कमर कसकर खड़े हो गए हैं तब यह देखने वाली बात है कि माननीय कलेक्टर महोदया इस शिकायत पर क्या कारवाई करती है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *