यह कोई पहला मौका नहीं हैं कि भाजपा के लोग कितने नंगे है ! जिसका पहली बार वीडियो वायरल हुआ हो। इसके पहले भी कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की युवा नेता रीना ठाकुर और भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी उपेन पंडित का ऐसा वीडियो (इसे भी click here पढ़ें) वायरल हुआ था, जिसमे दोनों एक सरकारी गेस्ट हाउस में “हमाम के नंगे” वाली कहावत को सिद्ध करते हुए दिखाई दिए थे। उसके तुरंत बाद ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से भी भाजपा के ही एक नेता कमल गर्ग की नंगाई का पोर्न वीडियो (इसे भी click here पढ़ें) भी सामने आया चुका है…
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल अभी थमा भी नहीं है कि; अब सोलापुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत देशमुख के महिला के साथ वायरल हुए बेडरूम वीडियो ने सियासी गलियारे में खलबली मचा दी। वीडियो वायरल होने के बाद से सोलापुर में हंगामा मचा हुआ है। वायरल वीडियो को नेता के साथ कमरे में मौजूद महिला ने खुद शूट किया है, जिसमें वो श्रीकांत देशमुख पर गंभीर आरोप लगा रही है।
महिला ने खुद वायरल किया वीडियो ?
अंदाजा है कि इस वीडियो को महिला ने खुद बनाकर वायरल किया है ! वीडियो में भाजपा नेता एक महिला के साथ बेडरूम में बनियान पहने हुए दिख रहे हैं; और महिला रोती हुईं नजर आ रही है। महिला रोते हुए भाजपा नेता की तरफ इशारा कर कहती है “ये श्रीकांत देशमुख है, यह धोखेबाज है। इसने मुझे फंसाया है। इनका अपनी पत्नी के होने के बाद भी मेरे साथ संबंध है। इतने में बीजेपी नेता वीडियो को बंद करने की भी कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेता जी को पद से हटा दिया है।
“यह मौत की तरह अकाट्य सत्य है” कि…
कीचड़ में ही कमल खिलता है। यह कहावत अब सिद्ध हो चूका है, और भाजपा के लोगों ने इस अकाट्य सत्य साबित कर दिया है। मोदी सरकार के नेतृत्व में इन भाजपाइयों ने नग्नता की सारी सीमाएँ लाँघ दी है। इन नंगों की जमात में शामिल नेता, मंत्री, विधायक और टुचभैयों ने देश की इज्जत को तार – तार किया है। इतना सब होते, देखते, जानते, समझते हुए भी देश की जनता को मोदी जी “मन की बात” सुनाते हैं….! और जनता; हर – हर मोदी का नारा बुलंद कर रही है ! यह इस देश का दुर्भाग्य ही है।
उपरोक्त सम्बन्ध में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ का मीडिया में बयान आया है, ‘‘श्रीकांत देशमुख से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है और उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उन्हें हटा दिया है.’’
वहीं खबर यह भी है कि इस बेडरूम वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ दिन पहले ही बीजेपी नता श्रीकांत देशमुख ने एक महिला के खिलाफ हनी ट्रैप का अंबोली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। नेता की शिकायत के मुताबिक महिला उन्हें ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है। इधर, सोलापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष के तौर पर देशमुख का इस्तीफा सियासी तौर पर पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है।
