ग्राम पंचायत कांडेकेला में पेंशन राशि में घोटाला
गजेंद्र सिन्हा ,गरियाबंद। मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कांडेकेला में पदस्थ सचिव उपेंद्र नेताम द्वारा , अप्रैल माह की पेंशन राशि का आहरण कर लिया गया था और हितग्राहियों को भुगतान ही नहीं किया जा रहा था। सरपंच नंदकिशोर ध्रुव द्वारा मई माह की पेंशन राशि का आहरण कर वितरण किया गया , तब ग्रामीणों ने बताया कि हमें अप्रैल माह की पेंशन राशिअभी तक नहीं मिली है ? तब पता चला कि सचिव उपेंद्र नेताम द्वारा सामाजिक पेंशन की राशि का आहरण कर लिया गया है और हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया है। उक्त जानकारी सार्वजनिक होते ही ग्रामीणों ने पुलिस थाना अमलीपदार में दिनांक 08 जुलाई 2022 को पंचायत सचिव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद मामले को दबाने के प्रयास में सचिव उपेंद्र नेताम द्वारा दिनाक 12 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को बहला फुसलाकर पेंशन राशि का भुगतान करने की कोशिश की जा रही थी, किन्तु ग्रामीण पुलिस जांच के बाद ही राशि लेने की बात पर अड़ गये। बताया जा रहा है कि सचिव उपेंद्र ने पेंशन राशि आहरण करने की बात स्वीकार की है। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए सचिव गांव के लोगों से माफी मांगने लगा और कार्यवाही रोकने हेतु आग्रह कर रहा था। सरपंच नंदकिशोर ध्रुव ने सचिव से रोकड दिखाने की मांग की ,किन्तु सचिव ने रोकड़ पंजी घर में रखी होने का बहाना बना दिया।
ग्रामीण महिलाओं के अनुसार सचिव ने हमसे धोखा किया है। अब इस मामले की जांच पूरी होने पर ही हम पेंशन राशि लेंगे। ग्रामीण सचिव पर कानूनी कार्यवाही की मांग लेकर अड़ गये है।